action यातायात का उल्लंघन करने वाले 600 से अधिक उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध यातायात पुलिस ने की लाइसेंस निलंबन की कारवाई

action

“Ramesh gupta”

action यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सख्त कारवाही

action रायपुर ...राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को शुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु उल्लंघन करता वाहन चालको के विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सख्त कारवाही की जा रही है वर्ष 2022 में जनवरी से जून तक विगत 6 माह में नियमों का उल्लंघन करने वाले 600 के अधिक उल्लंघन करता वाहन चालकों पर लाइसेंस निलंबन की कारवाई की जा चुकी है।

action बता दे कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक 600 से अधिक उल्लंघन करता वाहन चालकों पर लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जा चुकी है। कारवाही आगे भी जारी रहेगी ।

अतः वाहन चालको से अपील है की नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे।

action शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम सुरक्षित संचालन हेतु उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।

action सुगम यातायात व्यवस्था हेतु व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9479191234 जारी किया गया है जिसमें पब्लिक द्वारा किसी भी तरह के यातायात संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाती है साथ ही नियमों का उल्लंघन के संबंध मे शिकायत मिलने पर वीडियो फुटेज के आधार पर उल्लंघन करता वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

action दिनाक 27.06.2022 को तेलीबांधा चौक पर मो0सा0 सीजी 04 के.जे. 6559 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक रेड लाइट वायलेशन करते हुए स्टंट करते सिग्नल तोड़कर भागा गया जिसका वीडियो फुटेज प्राप्त होने पर वाहन का मालिक अमर बंजारे तेलीबांधा रायपुर को कार्यालय तलब कर उनके विरुद्ध ₹4000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया। इसके पूर्व भी यातायात उल्लंघन करने के संबंध में शिकायत मिलने पर संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कारवाही किया गया है।

also read : 2022 Enter श्रद्धालु अब कर सकेंगे केदारनाथ धाम के गर्भगृह में प्रवेश

स्कूली बस जांच शिविर 2022 शिक्षण सत्र 2022 प्रारंभ होने के बाद शहर में संचालित शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को परिवहन करने वाले स्कूली वाहन बसों mechanical जांच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में रखा गया है !

जिसमें पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से विशेषज्ञ मैकेनिकों के माध्यम से वाहनों का मैकेनिकल जांच कराया जाएगा साथ ही चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से कराया जाएगा।

also read : https://jandhara24.com/news/104471/administration-alert-amid-rising-corona-this-is-the-status-of-vaccination/

बता दें कि इसके पूर्व भी 26 जून 2022 रविवार को स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के शहर के 12 शैक्षणिक संस्थानों के 145 बसें उपस्थित किया गया था जोकि बहुत ही कम है छात्र छात्राओं के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा पुनः 3 जुलाई 2022 को स्कूली बस मैकेनिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया है इसके पश्चात जो बस जांच शिविर में उपलब्ध नहीं कराया गया छात्र छात्राओं से परिवहन करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU