Achanakmar Tiger Reserve : अचानकमार टाइगर रिजर्व 138 दिनो के लिए रहेगा बंद

Achanakmar Tiger Reserve :

Achanakmar Tiger Reserve :  अचानकमार टाइगर रिजर्व 138 दिनो के लिए रहेगा बंद

Achanakmar Tiger Reserve :  बिलासपुर | अचानकमार टाइगर रिजर्व शनिवार से 138 दिन यानी 31 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। मानसून के इन दिनों में जंगल के रास्ते बारिश में खराब हो जाते हैं उनमें वाहन चलना मुश्किल होता है।

15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक मानसून मानकर वन विभाग 31 अक्टूबर तक के टाइगर रिजर्व या अभयारण्य को बंद करता है। मानसून ने अभी दस्तक नहीं दी है लेकिन उसके आने से सप्ताह 10 दिन पहले से ही मौसम बदलने लगा है। जंगल क्षेत्र में बारिश भी हो रही है। एटीआर प्रबंधन ने ऑफिशियल तौर पर 15 जून से एटीआर को बंद करने का ऐलान किया है। जबकि पिछले सप्ताह से ही बारिश होने के बाद पर्यटकों के वाहन जंगल के अंदर नहीं जा रहे हैं। जो पर्यटक वहां पहुंच रहे हैं उन्हें शिवतराई से अचानकमार होते हुए छपरवा तक मुख्य मार्ग में ही घुमाया जा रहा !

Baloda Bazaar Latest News : बलौदाबाजार हिंसक घटनाओं में आठ लीडर्स के साथ 132 गिरफ्तार तीन नाबालिक शामिल कार्यवाही जारी
Achanakmar Tiger Reserve :    15 अक्टूबर के बाद जब बारिश पूरी तरह से बंद हो जाती है तब जंगल के अंदर की सड़कों की मरम्मत कराई जाती है ताकि पर्यटकों के वाहनों को आसानी से जंगल के अंदर ले जाया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU