BSP : पालतू मवेशियों की जमावड़ा से जान का जोखिम,आवागमन बाधित,दुर्घटना की आशंका

BSP : पशुपालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत

BSP : दल्ली राजहरा – बीएसपी टाउनशिप के अंतर्गत आने वाले सेक्टर के सड़कों और चौक चौराहों में पालतू मवेशियों का जमावड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है डेरी में पाले जाने वाले में दुधारू मवेशियों के दिन रात सड़कों पर खड़े रहने से आवागमन बाधित हो रहा है !

BSP :
BSP : पालतू मवेशियों की जमावड़ा से जान का जोखिम,आवागमन बाधित,दुर्घटना की आशंका

BSP : वहीं सड़क पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है पालतू मवेशियों से होने वाली समस्याओं को देखते हुए लोगों ने बीएसपी प्रशासन से पशुपालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग किया है

गौरतलब है कि इत्यादि की जरूरतों को देखते हुए नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में दिनों दिन डेरी की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है इसी तरह बीएसपी टाउनशिप के आसपास बड़ी संख्या में लोग पशु पशुपालन करके दूध बेचने का काम कर रहे हैं !

डेयरी की गाय सड़कों में आकर आवागमन में बाधा डाल रहे हैं इस तरह की समस्या बीएसपी टाउनशिप के पडर दल्ली हाई स्कूल सेक्टर हॉस्पिटल सेक्टर टाउनशिप में रोजाना देखने को मिल रही है इस बारे में टाउनशिप के लोगों ने बताया कि गाय भैंस के मालिक मवेशियों का दूध निकालने के बाद सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं ऐसे में बड़ी संख्या में मवेशी दिनभर सड़कों के बीच में खड़े रहते हैं !

BSP :
BSP : पालतू मवेशियों की जमावड़ा से जान का जोखिम,आवागमन बाधित,दुर्घटना की आशंका

हॉस्पिटल सेक्टर टाउनशिप के चौक चौराहे सभी जगहों पर बड़ी संख्या में पालतू गाय झुंड बनाकर बैठे रहते हैं जिससे सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है वहीं स्कूली बच्चे साइकिल चलाते हुए गाय भैंस को से टकरा जाते हैं कभी गाय बैल आपस में लड़ते हुए सड़क पर आने जाने वाले साइकिल सवारों दुपहिया चालकों से टकरा जाते हैं !

also read : Bastar News : आंदोलन के पहले ही दिन प्रशासनिक कार्य ठप्प , शिक्षा स्वास्थ्य पर व्यापक असर

BSP : इस तरह की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है लोगों ने यह भी बताया कि बीएसपी टाउनशिप की अधिकांश सड़कों चौराहों में सड़क की बत्तियां खराब हो गई है जिसके कारण रात भर सड़कों पर अंधेरा रहता है ऐसे में रात में आने जाने वाले लोग अंधेरे में कड़ी घायलों को देख नहीं पाते हैं और साइकिल बाइक सहित टकराकर गिर जाते हैं अचानक दुर्घटना होने से काफी चोटे भी लग जाती है बीएसपी टाउनशिप के पालतू मवेशियों से होने वाली परेशानियों को देखते हुए

BSP : राम मंदिर वार्ड के पार्षद स्वप्निल तिवारी ने बताया कि सड़कों पर पालतू मवेशियों की समस्या को लेकर बीएसपी प्रशासन की बड़े अधिकारियों से कई बार मौखिक और लिखित रूप में शिकायत किया जा चुका है !

BSP : पशुओं को सड़कों से हटाने और सड़कों में स्ट्रीट लाइट को सुधारने की मांग कई बार किया जा चुका है इसके बाद भी बीएसपी के अधिकारियों द्वारा इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जाना समझ से परे है विश्व टाउनशिप में पालतू मवेशियों से हो रही दुर्घटना और परेशानियों को देखते हुए पशुपालकों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग पार्षद स्वप्निल तिवारी ने किया है

वर्जन
BSP : इस विषय में फोन के माध्यम से बीएसपी महाप्रबंधक समीर स्वरूप से बात की गई तो उनके द्वारा बड़ी बेरुखी से कहा गया कि ऑफिस आकर मिलिए फोन पर वर्जन देना नहीं होगा यह बोलकर फोन काट दिया गया

इसी विषय में टाउनशिप के जीएम वी के श्रीवास्तव को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU