Accident बाइक से ससुराल जा रहे पति पत्नी को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंदा

Accident

अनिता गर्ग

Accident  तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में ससुराल जा रहे 

पति पत्नी को चपेट में लिया दोनों की मौत ग्राम पंचायत देहजरी के पास की घटना

Accident  खरसिया / खरसिया थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे की खबर सामने सामने आई है जहां बाइक में सवार होकर ससुराल जा रहे पति पत्नी को तेज रफ्तार टेलर ने अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई घटना खरसिया के ग्राम देवरी के पास की है।

Accident  इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया के जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम बर्रा निवासी मनोज राठिया और उनकी पत्नी भगवती बाई राठिया दोनों 10 दिसंबर शनिवार को रात करीब 10:30 बजे बाईक क्र. CG13UE3593 में सवार होकर अपने ससुराल गांव चोढ़ा जा रहे थे।

Accident  तभी ग्राम देहजरी सियाराम पेट्रोल पंप के पास रात करीब 11 बजे पहुंचे ही थे की, चोढ़ा तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर क्र. CG04MU9545 ने लापरवाही पूर्वक बाईक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर चालक की लापरवाही से पति-पत्नी की मौत हो गई।

Accident  बताया जा रहा है की मनोज राठिया ग्राम खम्हार में शिक्षक थे और उनकी पत्नी भगवती बाई राठिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। फिलहाल, घटना की सुचना पर खरसिया पुलिस ने ट्रेलर क्र. CG04 MU9545 के चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU