Accident मेटाडोर के पलटने से 2 महिला की मौत 38 घायल
Accident चारामा। रविवार को बरदेभांठा कांकेर से अंतागढ़ के नयापारा छट्टी कार्यक्रम में जाने के दौरान ग्राम पोडगाँव में मेटाडोर के पलटने से सवार 40 में से घटना स्थल पर बरदेभाठा निवासी 02 महिला की मौत और 38 घायल हो गये, जिसमे से एक महिला बरदेभाठा निवासी की घटना स्थल से कांकेर ईलाज के लिए ले जाने के दौरान और एक महिला चारामा ललतु पारा निवासी की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
Accident वही किशनपुरी चारामा निवासी और एक चारामा निवासी ललतुनगर कुल 02 लोग कोमा में चले गये है, अन्य सभी का कांकेर जिला अस्पताल मे ईलाज जारी है। ईलाज के दौरान मृत महिला और कोमा में गये दोनो घायल चारामा नगर के निवासी है और दोनो की हालत नाजुक है। परिजनो से शासन प्रशासन व आम जन से ईलाज हेतु मदद की गुहार लगाई है।
Accident मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 03 ललतु नगर निवासी सदाराम यादव के परिवार के 05 सदस्य इस घटना मे शामिल रहे। जिसमे से उसकीबहू योगेश्वरी यादव की ईलाज के दौरान सोमवार को रायपुर में मौत हो गई।
यही योगेश्वरी का पुत्र वासुदेव यादव जो कि 12वी का छात्र है अभी गंभीर अवस्था में है दुर्घटना के बाद उसे कांकेर जिला अस्पताल जे जाया गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में रायपुर के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल मे भर्ती किया गया। लेकिन घटना के दिन से अभी तक युवक को होश नही आया है और वह कोमा में है।
सदाराम की पत्नि गौरी यादव के पैर टुटने के कारण उसे प्लास्टर किया गया है और सीने में चोट के चलते जिला अस्पताल मे भर्ती है, वही उसकी बडी बहु लता यादव और नाती सुमित यादव के सीना और सिर में चोट के बाद उनका ईलाज भी जिला अस्पताल मे चल रहा है।
वही नगर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी कांति यादव भी घटना के बाद से कोमा में है और मेकाहारा रायपुर में भर्ती है । वही उसकी चाची ललिता यादव के सिर पर चोट है, जिसका ईलाज मेकाहारा अस्पता मे चल रहा है और अन्य सभी लोगो का ईलाज जिला अस्पताल मे जारी है। लेकिन सभी यादव परिवार से है और एक दुसरे के रिश्तेदार है। एक ही परिवार से बहु की मौत और बेटे व बेटियो व रिश्तेदारो के कोमा में चले जाने व अन्य लोगों का भी अस्पताल मे भर्ती होने से परिवार और मौहल्ले में मातम छा गया है।
लेकिर गरीब परिवार अब उनके ईलाज के लिए भी परेशान हो रहा है। हालाकि घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी मंगलवार को उनके घर पहुँचकर परिजनो से घटना की जानकारी ली. घायलो का हालचाल जाना और तत्काल 10 हजार रूपये की आर्थिक मदद कर रायपुर मे ईलाज हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही। वही ईलाज के लिए मोहल्ले के लोगो ने भी 50 हजार रूपये की सहयोग राशि एकत्रित कर परिजन को सौपे वही चारामा यचादव समाज की ओर से मधु यादव और रमाशंकर यादव ने 10 हजार व कोसरिया यादव समाज भी सहायता प्रदान कर रहा है। क्योकि उक्त परिवार मजदुर वर्ग से आता है। और एकसाथ 04 लोगो के ईलाज करा पारा संभव नहीं है।
इसलिए परिजनो व मोहल्लेवासियो ने आम जनता, जनप्रतिनिधि गण, व्यापारी सभी से ईलाज हेतु मदद की गुहार लगाई है वही वासुदेव जो कि चारामा बालक स्कुल में 12वी कक्षा में अध्ययनरत् है उसके दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्वयं से उसके स्कुल के सभी शिक्षको, छात्रों और साथ मे आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों और छात्रो ने मिलकर 27175 रूपये की राशि एकत्रित की जो कि उनके परिजनो को शिक्षको के द्वारा सौपा जायेगी। वही गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव ने भी बेहतर ईलाज हेतु मुख्यमंत्री से पत्राचार करने की बात कही।