Abujhmad Bastar शार्ट सर्किट से आशियाना जल जाने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर अबूझमाड़ की ग्रामीण

Abujhmad Bastar

Abujhmad Bastar पड़ोसी कर रहे है खाने पीने की व्यवस्था

Abujhmad Bastar
Abujhmad Bastar शार्ट सर्किट से आशियाना जल जाने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर अबूझमाड़ की ग्रामीण

Abujhmad Bastar नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के झारावाही में ग्रामीण लखमू राम ध्रुव का आशियाना विद्युत के साथ सर्किट के चलते जलकर खाक हो गया । ग्रामीण का आशियाना जल जाने के कारण ग्रामीण को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है वहीं घर के साथ पूरा सामान जल जाने से ग्रामीण के सामने जीवन यापन करने की समस्या भी खड़ी हो गई है राहत की बात ये रही की घर के अंदर शो रहा 10 वर्षीय बच्चा आग लगने के बाद बाहर आ गया था ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Abujhmad Bastar वही आसपास के पड़ोसियों ने पीड़ित ग्रामीण और उसके बच्चे को भोजन कराया क्योंकि उसका तो सब कुछ जलकर खाक हो गया है । वही पीड़ित और ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी में पीड़ित का सब कुछ जल कर राख हो गया अब उसके सामने जीवनयापन की समस्या खड़ी हो गई है । आज पड़ोसियों ने पीड़ित और उसके बच्चे के खाने पीने की व्यवस्था की , शासन प्रशासन की मदद की आस है ।

Abujhmad Bastar
Abujhmad Bastar शार्ट सर्किट से आशियाना जल जाने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर अबूझमाड़ की ग्रामीण

Abujhmad Bastar अबूझमाड़ के झारावाही में कल शाम को ग्रामीण लखमू राम के घर में विद्युत की शार्ट सर्किट से आग लग जाने से ग्रामीण का घर जलकर राख हो गया , राहत की बात ये रही की 10 वर्षीय बच्चा आग लगते ही बाहर आ गया । ग्रामीण का लाखों रुपए का सामान घर के बर्तन , कपड़े , धान , वनोपज , कोसरा, कुल्थी सहित नगद एक लाख रुपय इस आगजनी में जलकर खाक हो गए हैं ।

Abujhmad Bastar वहीं पीड़ित लखमू राम ध्रुव का कहना है कि वह परिवार के सदस्य के दशगात्र के कार्यक्रम में कटुलनार गया हुआ था । आज जब घर पहुंचा तो घर जलकर राख बन चुका था जिसे देखकर रो- रोकर बुरा हाल हो गया । अब रहने , खाने पीने की समस्या के साथ फिर से आशियाना बनाने की है ।

 

Abujhmad Bastar अब शासन प्रशासन से मदद की आस है ताकि जीवनयापन करने ने सुविधा हो सके । दुकारू राम ने बताया कि लखमू राम का घर पूरी तरह से जल जाने से उसके घर में रखा सारा समान जल कर राख हो गया । घर में विद्युत की शार्ट सर्किट की वजह से आग लगा और जब आग लगा तो घर में 10 वर्षीय बच्चा था जो आग लगते ही बाहर आकर चिल्लाने लगा ।

India couple travel भारत जोड़ो यात्रा से क्यों चिंतित है भाजपा?

जब तक लोग पहुंचते घर पूरी तरह से जल गया था , घर जल जाने से पीड़ित पेड़ के नीचे झिल्ली डालकर रह रहा है । आज पड़ोसियों ने पीड़ित के खाने पीने की मदद की। घटना की जानकारी कुरूषनार थाना में दे दी गई है ।

Abujhmad Bastar
Abujhmad Bastar शार्ट सर्किट से आशियाना जल जाने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर अबूझमाड़ की ग्रामीण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU