बवंडर बाबा की एक अनोखी पहल-गाड़ी में घूमकर बीड़ी के बंडल से आगरबत्ती के पैकेट तक देवी देवताओं के चित्र को हटाने की मांग

मध्यप्रदेश के इंदौर से निकलकर देशभर में एक अनोखा संदेश देने वाले बवंडर बाबा की कहानी बड़ी रोचक हैं । विनोद यादव, जिन्हें अब बवंडर बाबा  के नाम से जाना जाता है । । विनोद यादव ने टैक्सी ड्राइवर के रुप में 22 साल तक काम किया है । 21 फरवरी 2021 से उन्होनें एक यात्रा की शुरुवात की, जिसका उद्देश्य है सनातन धर्म की संस्कृति और मूल्यों की सुरक्षा करना ।

बवंडर बाबा की यात्रा उनके गहरे विश्वास को दर्शाती है । वे घूम-घूमकर बीड़ी के बंडल से आगरबत्ती के पैकेट तक देवी देवताओं के चित्र को हटाने की मांग कर रहे है । यहां तक की इस्तेमाल के बाद डस्बीन में  फेक दिया जाता है, जिससे उनका मानना  है कि इससे सनातन धर्म का अपमान होता रहा हैं।

इस मुद्दे पर उन्होनें  अब तक 25 राज्यों में यात्रा की है और जनता से इस तरह की चीजों को न खरीदने की अपील की हैं ।

उनकी यात्रा का आधार स्थापित है उनके व्यकि्तगत बदलाव पर। उन्होनें बवंडर बाबा बनने से पहले नाम, बाल, दाढ़ी का त्याग किया है, जिसे वे अब अपने शरीर के साथ जाने का हिस्सा मानते हैं । उनका यह संदेश है कि सनातन धर्म की मान्यता और पवित्रता का सम्मान करना हम सब की जिम्मेदारी हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU