A surprise check जिला शिक्षा अधिकारी ने किया कटेकल्यान की शालाओं का औचक निरीक्षण

A surprise check

A surprise check जिला शिक्षा अधिकारी ने किया कटेकल्यान की शालाओं का औचक निरीक्षण

A surprise check दंतेवाड़ा ! कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार जिले के विकासखण्ड कटेकल्यान की शालाओं का निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने पोटाकेबीन गाटम, पोटाकेबीन बेंगलूर, KGBV बड़ेलाखापाल, माध्यमिक शाला बड़ेलखापाल, नवीन हाई स्कूल कटेकल्यान एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही विभाग के निर्माणाधीन भवन छात्रावास बड़ेलखापल, बेंगलूर, मेंडोली आदि का जायजा लिया।

A surprise check निरीक्षण के दौरान लर्निंग आउटकम की जानकारी एवं प्रश्न, पाठ्यक्रम अनुसार विषय आधारित प्रश्न पूछे जिसका जवाब बच्चो ने दिया, बच्चो को सही जवाब देने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चो को शाबासि दी एवं इसी तरह मेहनत करने को कहा।

पोटाकेबिन्न बेंगलूर एवं गाटम के पहिली एवं दूसरी के बच्चों के शैक्षणिक स्तर अनुसार प्रश्नों के जवाब सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी बहुत खुश हुए।

A surprise check अपनी पदस्थापना के बाद लगातार प्रमोद ठाकुर जिले की शालाओं का निरीक्षण कर शालाओं की स्थिति एवं बच्चों की पढ़ाई का जायजा ले रहे है।

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन पर जोर दे रहे है। निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना आधिकारी साक्षारता एवं सहायक परियोजना आधिकारी राजेंद्र पांडेय साथ रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU