Bilaspur Police : खुशहाल परिवार पर एक दिवसीय कार्यक्रम का बिलासपुर पुलिस द्वारा किया गया आयोजन

Bilaspur Police :

Bilaspur Police : खुशहाल परिवार पर एक दिवसीय कार्यक्रम का बिलासपुर पुलिस द्वारा किया गया आयोजन

Bilaspur Police : बिलासपुर। माता पार्वती भगवान शिव से नाराज होकर चली जाती हैं। उनके बीच का प्रेम उन्हें फिर से साथ ले आता है। जब भगवान को परिवार के महत्व का आभास है तो इंसानों को भी इसे समझना चाहिए। ये बातें एसपी रजनेश सिंह ने पुलिस की ओर से आयोजित खुशहाल परिवार पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कही।

Bilaspur Police :  एएसपी गरिमा द्विवेदी ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में इस वर्ष 126 परिवारों को समझाइश देकर एक साथ रहने राजी किया गया है। इन सभी परिवारों को बुधवार को बिलासा गुड़ी में बुलाया गया। एसपी रजनेश सिंह ने सभी परिवार से मिलकर उनकी कुशलता की जानकारी ली, साथ ही उन्हें परिवार का महत्व बताकर प्रेम के साथ रहने कहा गया।

Central University केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन राष्ट्रीय योग कार्यशाला शुरु

Bilaspur Police :  उन्होंने कहा आपका एक साथ रहने का निर्णय प्रशंसा योग्य है। इस दौरान उन्होंने माता पार्वती और भगवान शिव की कहानी भी बताई। एसपी सिंह ने कहा कि परिवार को जोड़े रखने में बड़े-बुजुर्गों का बड़ा योगदान होता है। उन्होंने सभी को परिवार के बड़े-बुजुर्गों की बातों को महत्व देते हुए उनकी सेवा करने कहा। कार्यक्रम के दौरान परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर अलका शर्मा, डा नीता मिश्रा, विभा श्रीवास्तव, एएसपी अर्चना झा, डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह, रोशन आहूजा मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU