Surajpur : सूरजपुर के मेले में लगी भीषण आग, 11 दुकानें जलकर राख

Surajpur :

Surajpur :  सूरजपुर के मेले में लगी भीषण आग, 11 दुकानें जलकर राख

 

 

Surajpur :  सूरजपुर !   छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम के पास मेले में रविवार देर रात आग लगने व दो गैस सिलेंडरों के फटने से लगी भीषण आग में 11 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस हादसे में 15 लाख रुपये से अधिक के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। पूरा मामला कुदरगढ़ चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आने से दुकानों में रखे खिलौने, फैंसी सामान और एक लूना बाइक जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, इस हादसे में 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।


बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन दो गैस सिलेंडरों के फटने से आग और भी भयंकर हो गई।

Ganga Dussehra माँ गंगा दशहरा पर्व : भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर शंकर जी ने गंगा माँ को अपने जटाओं में धारण किया
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकानों में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच में जुटे हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU