Atal University Annual Sports : अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल उत्सव,शतरंज व कैरम में विद्यार्थियों ने मचाई धूम

Atal University Annual Sports :

Atal University Annual Sports : अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल उत्सव,शतरंज व कैरम में विद्यार्थियों ने मचाई धूम

 

Atal University Annual Sports :  बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक खेल उत्सव में इस वर्ष विद्यार्थियों ने खेल के प्रति अपने जोश और उत्साह का बेजोड़ प्रदर्शन किया। इस आयोजन में 200 से अधिक विद्यार्थी शतरंज, कैरम, और टेबल टेनिस के खेलों में भाग लेने पहुंचे। ऐसे में कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने भी शतरंज में चेकमेट से धमाका किया। खेल के जुनून ने सबका दिल जीत लियार।

कुलपति वाजपेयी ने शतरंज में स्वयं सहभागिता दिखाते हुए उद्घाटन सत्र का आरंभ किया। उन्होंने अपने विपक्षी को चेकमेट करके कार्यक्रम को औपचारिक रूप से प्रारंभ किया। डा. प्रमोद तिवारी, संचालक विभाग ने कुलपति वाजपेयी एवं संचालक महाविद्यालय विकास परिषद डा. केके शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

शतरंज प्रतियोगिता के परिणाम:

पुरुष वर्ग

प्रथम स्थान: विनय लहरें (बी.काम चतुर्थ सेमेस्टर)

द्वितीय स्थान: आयुष यादव (एमएससी सेकंड सेमेस्टर)

तृतीय स्थान: सौरभ कुशवाहा (बीएचएम तृतीय सेमेस्टर)

महिला वर्ग:

प्रथम स्थान: ईशा माली (फूड प्रोसेसिंग विभाग)

द्वितीय स्थान: सुजना (फूड प्रोसेसिंग विभाग)

तृतीय स्थान: सृजन केशरवानी (बी.काम तृतीय सेमेस्टर)

कैरम प्रतियोगिता के परिणाम

महिला वर्ग

प्रथम स्थान: शिवांगी पाठक और लीपाक्षी साहू (एम.एस.सी चतुर्थ सेमेस्टर)

द्वितीय स्थान: आस्था प्रधान और खुशी ध्रुव (बी.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर)

तृतीय स्थान: शिवांगी पाठक और गीतांजलि सोनी (एम.एस.सी सेकंड सेमेस्टर)

पुरुष वर्ग

प्रथम स्थान: राज संजय और रुद्र चंद्र (बीकाम चतुर्थ सेमेस्टर)

द्वितीय स्थान: परमवीर और आशुतोष (एमबीए सेकंड सेमेस्टर)

तृतीय स्थान: वैभव पटेल (बी.काम षष्टम सेमेस्टर) और रोशन दास (बी.काम द्वितीय सेमेस्टर)

अनुशासन, धैर्य और उत्साह

Atal University Annual Sports : इस खेल उत्सव ने विद्यार्थियों के बीच अनुशासन, धैर्य और उत्साह की भावना को और अधिक मजबूत किया है। खेलों के माध्यम से छात्रों में समर्पण और परिश्रम की भावना जागृत हुई है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योग अनुदेशक मोनिका पाठक, सत्यम तिवारी, सौमित्र तिवारी, हैरी यशवंत पटेल और गौरव साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU