9 July, Bagless School Day : बस्ते के बोझ से बचेंगे बच्चे, आज पहला ‘बैगलेस Day

Bagless School Day : बस्ते के बोझ से बचेंगे बच्चे, आज पहला ‘बैगलेस Day
  1. Bagless School Day : बस्ते के बोझ से बचेंगे बच्चे, आज पहला ‘बैगलेस Day

  2. Bagless School Day, प्रदेश के स्कूलों में आज से बच्चों को बैग ले जाने से राहत मिलेगी

 रायपुर। प्रदेश के स्कूलों में आज से बच्चों को बैग ले जाने से राहत मिलेगी,

Also read : https://jandhara24.com/news/105648/in-the-court-of-justice-the-police-kept-sleeping-even-after-fir-to-the-auto-driver-in-the-police-station-in-the-fire-of-revenge/

बच्चों को बस्ते के बोझ से निजात देने के लिए शनिवार Bagless School Day घोषित किया गया है। विभागीय निर्देश के बाद आज छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पहला बैगलेस डे होगा।

इस दिन बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूलों को शनिवार को Bagless School Day करने का फैसला किया है।

Bagless School Day में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे और इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि कराई जाएंगी।

Also read : Sonam Kapoor : Pregnancy में वर्कआउट से लेकर घर के सादे खाने तक, शेयर किया शानदार Tips

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि स्कूली बच्चे हर शनिवार को अब खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे।

स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है।

न्होंने बताया, ”शनिवार को स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाएंगी। इस नए कदम से बच्चों में स्कूल आने के प्रति रूचि जागृत होगी वहीं उन्हें स्कूल से जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक भी लगेगी।”

अधिकारियों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि Bagless School Day के दिन स्कूलों में शनिवार को प्रार्थना के बाद अलग-अलग समय में योग, व्यायाम, खेल, एक दूसरे से सीखना तथा सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियां होंगी।

Also read : https://jandhara24.com/news/105665/cg-breaking-medical-store-was-going-to-take-medicine-old-lady-was-hit-by-speeding-car-and-died/

पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में व्यायाम, योग, खेल प्रतियोगिता, साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां, मूल्य-शिक्षा, कला-शिक्षा,आदि दी जाएंगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU