Bhatapara में मनाया जाएगा पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी का 80 वा प्राकट्य महोत्सव

Bhatapara

Shri Vibhushit Govardhan Math Puri Peethadheeshwar Jagatguru Shankaracharya Swami

Bhatapara-विश्व के महान विभूति हिंदुओं के सार्वभौम धर्मगुरु अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी सरस्वती जी महाराज का 80 वा प्राकट्य महोत्सव 26 जून को राष्ट्रत्कर्ष दिवस के रूप में Bhatapara में मनाया जाएगा।

also read : LAKHNAU : खिड़की में फंदे से लटकता मिला सिपाही की Wife की लाश, जानिए पूरा मामला

महाराज श्री 24 जून से 28 जून तक Bhatapara में प्रवास करेंगे।इस दौरान प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक सत्संग, संगोष्ठी ,दीक्षा एवं शाम 5:30 से 7:00 सत्संग संगोष्ठी का आयोजन भी होगा।

26 जून को 80 वा प्राकट्य महोत्सव को भव्य एवं विशाल बनाने के लिए Bhataparaमें आज आदित्य वाहिनी के कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रभारी पीसी झा , कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी संदीप पांडे,प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम साहू पहुंचे।

26 जून गुरुकुल स्कूल में होने वाले प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भक्तगण पहुंचकर महाराज श्री का दर्शन लाभ एवं उनके वचनों को सुन सके इस उद्देश्य से आज भाटापारा में बैठक आहूत हुई।

जिसमें विशेष रूप से भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी झा ने बताया कि हम सब समस्त भारतवासियों के लिए परम गौरव का विषय है !

ऐसे महान विभूति 29 वीं शताब्दी में विश्व को स्वस्थ मार्गदर्शक के रुप में प्राप्त है जो हिंदुओं के प्रशस्त मान बिंदुओं की रक्षा के साथ विश्व कल्याण के लिए मानवता की रक्षा के लिए पूरी पीठ के 145 वे जगतगुरु शंकराचार्य की गद्दी से विगत 30 वर्षों में विभिन्न ऐतिहासिक कार्यों का संपादन हुआ है !

उसे समाज में देश के कोने-कोने में लाने की आवश्यकता है, जिससे परंपरा प्राप्त व्यासपीठ के प्रति सुंदर आचार्य परंपरा के प्रति आदर्श निष्ठा के साथ उनके द्वारा स्थापित अध्यात्मिक संगठनों के माध्यम से सेवा प्रकल्प से जुड़कर उस पावन उद्देश्यों की पूर्ति में तत्पर हो सके इसके लिए जगह-जगह विचार गोष्ठी चिंतन शिविर का आयोजन हो।

भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने उपस्थित माता एवं बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि धर्म नगरी भाटापारा में जगद्गुरु शंकराचार्य जी का प्राकट्य उत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया है .

इसलिए हम सभी नगर वासियों का दायित्व बनता है कि इस कार्यक्रम को विराट एवं सफल बनाएं ताकि हमारी संस्कृति और धर्म की रक्षा हो सके इसलिए मैं समस्त नगरवासियों से निवेदन करता हूं कि आप सभी अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए।

राजकुमार मल

also read : PM Modi की मौजूदगी में Draipadi Murmu ने किया Enrollment पत्र दायर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU