7 July, Gariaband के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका 6 सूत्री मांगों को को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

  1. Gariaband के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका 6 सूत्री मांगों को को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

  2. Gariaband के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार के वादा खिलाफी का आरोप लगाया है

Gariaband विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाला गया रैली में 1500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भाग लिया

Also read : https://jandhara24.com/news/105192/producer-leena-manimekalai-made-another-tweet-after-getting-stuck-in-the-controversial-poster-of-the-film-kaali/

Gariaband  अपनी मांगों 6 सूत्रीय मांग पत्र संयुक्त कलेक्टर निशा ठाकुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जल्द से जल्द पूरा करने का मांग किया गया अपनी मांगों के संबंध में जानकारी देते

Gariaband  हुए जिलाध्यक्ष मंजरी गुप्ता ने बताया की शिक्षाकर्मियों की भांति समिति बनाकर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए

Also read : https://jandhara24.com/news/105181/ms-dhoni-is-celebrating-his-41st-birthday-today-sakshi-dhoni-shared-this-video/

Gariaband  वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक में उन्नयन करने एवं कलेक्टर दर पर वेतन देने का घोषणा किया था

जो आज तक अधूरा है सामाजिक सुरक्षा के रूप में मासिक पेंशन एवं समूह बीमा योजना नीति निर्धारण कर लाभ दिए जाने की घोषणा किए थे

इसके साथ ही सेवानिवृत्त या मृत्यु होने पर कार्यकर्ताओं को 5 लाख और सहायिकाओं को तीन लाख देने की मांग किया गया इस हेतु संघ का मांगन सुझाव पत्र संलग्न है

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के रिक्त पद पर बिना उम्र बंधन एवं बिना परीक्षा दिए

Also read : sktipolice मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े सक्ती पुलिस के हत्थे

भक्ति किया जाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति लिया जाए पोषण ट्रैकर ऐप में जब तक

मोबाइल नेट चार्ज भत्ता नहीं दिया जाता तब तक एंट्री करना बंद करें इस तरह से 6 सूत्री मांगों को को लेकर

गरियाबंद के रावण भाटा में धरना प्रदर्शन रैली कर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संघ के संरक्षक बसंत त्रिवेदी छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला गरियाबन्द


जिलाध्यक्ष – मंजरी गुप्ता
उप जिलाध्यक्ष – कल्याणी मिश्रा
ब्लाक अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा
ब्लाक अध्यक्ष हेमिन निर्मलकर
ब्लाक अध्यक्ष अम्बिका बघेल
ब्लाक अध्यक्ष दुलारी साहू
ब्लाक कोषाध्यक्ष महेश्वरी देवदास
ब्लाक सचिव कचरा साहू ,लेखप्रभा
बिरेन्द्री बघेल, पद्मिनी साहू,,लक्ष्मी शर्मा,केसर साहू,मंजुला तिवारी, लखेश्वरी साहू। उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU