-
Chhattisgarh Corona Update : कोरोना मरीजों के चिंताजनक आंकड़े आए सामने
-
प्रदेश में हर दिन कोरेाना मरीजों के चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं।
Chhattisgarh Corona Update रायपुर : प्रदेश में हर दिन कोरेाना मरीजों के चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं।
Chhattisgarh Corona Update स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 9 हजार 697 सैम्पलों की जांच हुई।
Chhattisgarh Corona Update इस दौरान से 220 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोरोना का संक्रमण दर 2.27 प्रतिशत हो गया है।
दुर्ग में सबसे अधिक 64 मरीजों की पुष्टि हुई जबकि रायपुर से 36,
बिलासपुर से 20, सरगुजा से 15, जांजगीर-चांपा से 14, राजनांदगांव से 13,
बलौदाबाजार से 12, कोरबा और बेमेतरा से 09-09, कबीरधाम से 07 मरीजों की पहचान हुई है।
इधर रायगढ़ में एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है।
प्रदेश में आज 04 जिले गरियाबंद, कोण्डागांव, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।
बीते 24 घंटों में 122 मरीजेां स्वस्थ हुए हैं।