You are currently viewing 6 July, Suicide पत्नी की याद सताती है, कागज में लिख 70 साल के बुजुर्ग ने लगाई फांसी, पढ़िये पूरी खबर
Suicide ,पत्नी की याद सताती है, कागज में लिख 70 साल के बुजुर्ग ने लगाई फांसी,

6 July, Suicide पत्नी की याद सताती है, कागज में लिख 70 साल के बुजुर्ग ने लगाई फांसी, पढ़िये पूरी खबर

  1. Suicide ,पत्नी की याद सताती है, कागज में लिख 70 साल के बुजुर्ग ने लगाई फांसी,

  2. Suicide,राजस्थान के भरतपुर में 70 साल के एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है

Suicide राजस्थान के भरतपुर में 70 साल के एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Also read : https://jandhara24.com/news/105022/under-the-agnipath-yojna-air-force-scheme-7-5-lakh-applications-came-in-the-first-year/

Suicide रूपवास थाना इलाके के गांव वहरावली में पेड़ पर फांसी लगाने वाले नारायण सिंह ने एक सुइसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं,

Suicide क्योंकि उन्हें घरवाली की याद सताती है। एक साल पहले बुजुर्ग की पत्नी की मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है ।

Also read : 6 July, State Song : प्रदेश के स्कूलों में राज्यगीत से होगी प्रार्थना शुरू, समाचारों की हेडलाइन भी पढ़ी जाएगी…टॉपर करेंगे अगुवाई

क्या लिखा Suicide नोट में

श्री राम जी, छोटे बड़े सभी को राम राम जी,में खुदखुशी कर रहा हूं। इससे किसी का कोई लेना देना नहीं है। मुझे मेरी घर वाली की याद सताती है ।

Also read : https://jandhara24.com/news/105009/outbreak-of-corona-infection-continues-in-the-state-25-districts-of-the-state-came-under-the-grip-of-infection/

क्या कहना है पुलिस का

मथुरा गेट थानाधिकारी रामलाल गुर्जर ने बताया कि 70 वर्षीय व्यक्ति नारायण सिंह पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है

कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं क्योंकि मुझे मेरी पत्नी की याद आती है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक नारायण सिंह की पत्नी भगवान देवी का 1 वर्ष पहले निधन हो गया था।

मृतक के दो बच्चे हैं जिनकी शादी हो चुकी है।

सुबह मृतक नारायण सिंह ने अपने पोते को बुलाकर कहा कि यहां मेरे कपड़े रखे हैं इनको लेकर चला जा। लेकिन थोड़ी देर बाद पता लगा कि नरेंद्र सिंह ने फांसी लगा ली है।

पत्नी की मौत के बाद नारायण सिंह अपने खुद को अकेला महसूस कर रहा था।

Leave a Reply