6 July, Kali : पोस्टर पर मचे बवाल के बीच अब मुसीबत में फंसी फिल्म ‘काली

Kali : पोस्टर पर मचे बवाल के बीच अब मुसीबत में फंसी फिल्म
  1. Kali : पोस्टर पर मचे बवाल के बीच अब मुसीबत में फंसी फिल्म

  2. पोस्टर को लेकर विवादों में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म Kali

नई दिल्ली: पोस्टर को लेकर विवादों में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म Kali’ अब मुसीबतों में घिरती नजर आ रही है.

Also read : https://jandhara24.com/news/105022/under-the-agnipath-yojna-air-force-scheme-7-5-lakh-applications-came-in-the-first-year/

डॉक्यूमेंट्री फिल्म Kali के पोस्टर पर हिंदू देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाये जाने के कारण शिकायत पर अब दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है.

दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने एक एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि ‘Kali के पोस्टर में मां काली के हाथ में सिगरेट दिखाया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि आईएफएसओ इकाई ने ‘

Kali  फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

Also read : 6 July, Suicide पत्नी की याद सताती है, कागज में लिख 70 साल के बुजुर्ग ने लगाई फांसी, पढ़िये पूरी खबर

बता दें कि इस फिल्म के पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.

दरअसल, Kali के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है

और यह विवाद ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है.

सोशल मीडिया पर इसका विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं.

Also read : 6 July, Corona : प्रदेश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, Raipur में मिले सबसे ज्यादा मरीज…

इस बीच ‘गौ महासभा’ नामक संगठन के एक सदस्य ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत की है.

जुबानी हमलों के जवाब में टोरंटो निवासी फिल्म निर्देशिका ने यह कहते हुए पलटवार किया है कि वह (इसके लिए) अपनी जान देने को भी तैयार हैं.

Also read  :https://jandhara24.com/news/104995/baghel-cabinet-meeting-will-be-held-in-chief-ministers-residence-other-issues-including-monsoon-session-will-be-discussed/

मणिमेकलाई ने इस विवाद को लेकर एक लेख के जवाब में एक ट्विटर पोस्ट में तमिल भाषा में लिखा, ‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं बेखौफ आवाज बनकर जीना चाहती हूं.

अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे भी दिया जा सकता है.’

मदुरै में जन्मी फिल्म निर्माता ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था और कहा था

कि यह फिल्म टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में ‘रिदम्स ऑफ कनाडा’ खंड का हिस्सा है. मणिमेकलाई ने लोगों से पोस्टर के संदर्भ को समझने के लिए फिल्म देखने का भी आग्रह किया

. उन्होंने दूसरे लेख के जवाब में कहा, ‘फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है।

अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ के बजाय ‘लव यू लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग लगाएंगे.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU