Thana Chintalnar क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लंपर्ड क्षेत्र से 5 नग आईईडी बरामद!

The IED plant was set up by the Maoists in the village Fulampad and Kistaram area under the police station Chintalnar of Sukma district with the intention of causing damage to the security forces.

●माओवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश!

●सर्चिंग के दौरान 201 कोबरा वाहिनी के आईईडी बरामद कर माओवादियों के साजिश को किया नाकाम !

Also read : Thana Chintalnar क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लंपर्ड क्षेत्र से 5 नग आईईडी बरामद!

●मौके से मोटरोला वाकी टाकी सेट इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर कैमरा प्लेस 12 वोल्ट बैटरी इलेक्ट्रॉनिक वायर मोदी बैनर माओवादी सहित एवं अन्य विस्फोटक सामग्री सहित दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई

Also read : Amit Shah : मैंने PM Modi के तकलीफ़ों को करीब से देखा है…आखिर ऐसा क्यो बोले गृह मंत्री

●201 कोबरा बटालियन एवं डीआरजी की संयुक्त टीम की कार्रवाई

◆कृष्णा नायक दोरनापाल

दोरनापाल :- सुकमा जिला के थाना चिंतलनार के अंतर्गत ग्राम फुलमपाड़ और किस्टाराम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के नियत से आईईडी प्लांट किया गया था जिसकी सटीक आसूचना के आधार पर सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन के सौमित राय, कमांडेड 201 कोबरा के नेतृत्व में अभिजीत सिंह राठौर, उप कमांडेंट पवन कुमार बडगूजर, सहायक कमांडेंट राकेश कुमार, सहायक कमांडेंट के द्वारा दिनांक 24-06-2022 को आसूचना पर आधारित अभियान संचालित किया गया था अभियान के दौरान ग्राम फुलमपाड क्षेत्र से सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नियत से माओवादियों द्वारा लगाए गए लगभग 05 नग आईईडी को 201 कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा बरामद किया गया एवं घटनास्थल से मोटरोला वॉकी टॉकी सेट 02 नग प्लेश कैमरा 01 नग 12 वोल्ट 7AHC SMF बैटरी 01 नग PCB सरकिट बोर्ड 01 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 08 इलेक्ट्रॉनिक वायर 30 मीटर फटाका ( तुलसी बम ) 01 बैग छाता 01 नग कैची 01 नग पानी बोतल 01 नग पेंसिल बैटरी 35 नग माओवादी बैनर 01 नग माओवादी साहित्य 03 नग एकल बेल 01 नग प्राथमिक उपचार 01 नग खाना बनाने का बर्तन कंबल 5 नग दरी 05 नग एवं दैनिक उपयोग सामग्री बरामद की गई

Also read :https://jandhara24.com/news/102751/big-news-sfi-workers-vandalized-rahul-gandhis-office-in-wayanad-know-the-reason/

ऐसा प्रतीत होता है कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे जिसे सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा अपनी सूझबूझ से माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया तथा उक्त सभी आईईडी को सुरक्षित तरीके से बीड़ीडीएस.टीम के द्वारा मौके पर नष्ट किया गया


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU