-
Hanuman Chalisa : 25 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास के सामने हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ करेंगे पेंशनर्स
-
Hanuman Chalisa ,रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि
Hanuman Chalisa भूपेश सरकार राज्य के बुजुर्ग पेंशनरों को केन्द्र के समान महँगाई राहत देने के मामले में विगत ढाई-तीन वर्षों से लगातार तड़पा रही है,

Hanuman Chalisa पेंशनर संगठनों के धरना,प्रदर्शन,ज्ञापन,चर्चा आदि के माध्यम से गुहार का सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है।
Also read : babylon होटल बेबीलाॅन कैपिटल में चोरी , होटल के कर्मचारी सिक्योरिटी सुपरवाइजर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
Hanuman Chalisa इसलिये राज्य के 5 पेन्शनर संघठनो ने अब राज्य सरकार को गोहार लगाना छोड़कर कर भगवान का द्वार खटखटाने का निर्णय लिया है।

इसी कड़ी में पहली बार मुख्यमंत्री निवास के बाहर 25 जुलाई को सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करने विधानसभा
Also read : 5 July, New Service : SBI ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस, संडे में भी मिलेगी खास सुविधा…जानिए
मानसून सत्र के दौरान *हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ* करने का कार्यक्रम तय करके के इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगा है।
जारी विज्ञप्ति में नामदेव ने आगे बताया है कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार के बराबर महंगाई राहत देने में भेदभाव कर रही है। केन्द्र में 34% प्रतिशत महंगाई भत्ता 1 जनवरी 22 से दिया जा रहा है
,और इसी अनुरुप देश के करीब अन्य 18-20 राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र सरकार के देय तिथि से एक बराबर महंगाई भत्ता व महँगाई राहत दें रहें हैं

,परन्तु छत्तीसगढ़ सरकार इस मामले में केंद्र व अन्य राज्य सरकारों बहुत पीछे हैं जहां कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 22% प्रतिशत और पेंशनरों को राज्य
कर्मचारियों से भी कम केवल 17% प्रतिशत मंहगाई राहत का भुगतान कर रही है। जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राज्य के खजाने से 34%प्रतिशत महँगाई भत्ता के आदेश स्वयं अपने ही करकमलों से कर चुके हैं।
यह भी अजीब विडंबना है राज्य में बिजली कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महँगाई भत्ता दिया जा रहा है। भूपेश सरकार के इस अफसरशाही रवैया से राज्य के पेन्शनर दुखी और आक्रोशित है।