You are currently viewing 5 July, Balodabazar प्रिंटर्स एसोसिएशन का गठन, पीयूष मिश्रा बने अध्यक्ष
Balodabazar रिंटर्स एसोसिएशन का गठन पीयूष मिश्रा बने अध्यक्ष

5 July, Balodabazar प्रिंटर्स एसोसिएशन का गठन, पीयूष मिश्रा बने अध्यक्ष

  1. Balodabazar रिंटर्स एसोसिएशन का गठन पीयूष मिश्रा बने अध्यक्ष

  2. Balodabazarप्रिंटिंग एसोसिएशन का गठन रथयात्रा के पावन पर्व पर किया गया ।

Balodabazar हेमन्त मिश्रा

Balodabazarप्रिंटिंग एसोसिएशन का गठन रथयात्रा के पावन पर्व पर किया गया ।

लम्बे समय से अंचल के प्रिन्टर्स भाइयो द्वारा एक मजबूत संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

Also read : https://jandhara24.com/news/104870/panic-from-the-havoc-of-cg-breaking-corona-without-corona-test-now-the-team-will-not-get-entry-in-this-district-every-step-of-the-way/

इस Balodabazar एसोसिएशन में ऑफसेट प्रिन्टर्स, फ्लेक्स प्रिन्टर्स एवम अन्य सभी प्रकार के प्रिंटर व्यवसायी सम्मिलित किये जा रहे हैं।

Also read : teem india भारत ने इंग्लैंड को दिया 378 का लक्ष्य

बैठक में उपस्थित समस्त प्रिन्टर्स व्यवसाइयों ने सर्व सम्मति से श्री पीयूष मिश्रा को प्रिंटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया।

Also read : 5 July, Corona Test : बिना कोरोना टेस्ट के अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं कर पाएंगे एंट्री

वही देवीदास अग्रवाल, अमित अग्रवाल एवम भूपेंद्र साहू को संरक्षक मनोनीत किया गया।

एसोसियेशन के उपाध्यक्ष भागीरथी साहू, सचिव छोटू साहू एवम कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह वर्मा मनोनीत हुए।

बैठक में प्रदीप सोनी, रोशन मानिकपुरी, योगेश यदु, कीर्तन साहू प्रिंटर कार्य से जुड़े बन्धु उपस्थित थे।

Also read : https://jandhara24.com/news/104862/big-news-big-action-in-sea-weed-jail-and-extract-purchase-irregularity-case-withheld-two-increments-of-accused-officers/

नवनियुक्त अध्यक्ष पीयुष मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य व्यावसायिक एकरूपता के साथ व्यवसाय में हो रही छोटी बड़ी कठिनाईयों के समाधान को लेकर किया गया है ।

इस एसोसिएशन के कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण बलौदाबाजार जिला होगा।

जिले के समस्त प्रिन्टर्स बंधुओं से सम्पर्क करके उन्हें सदस्य के रूप में जोड़े जाने की योजना बनाई गई है।

जो भी प्रिंटर बंधु इस संगठन से जुड़ना चाहते हैं वे अध्यक्ष से 99264 80181 या सचिव से 9826400064 से बात करके सदस्यता हासिल कर सकते हैं ।

Also read : 2022 covid चाईल्डफन्ड इंडिया ने किया कोविड मुक्त गांव परियोजना का शुभारंभ

Leave a Reply