4 July, Jagannath Swamy के दर्शन के लिए गुंडिचा मंदिर-सिरहासार में उमड़ी भीड़

Jagannath Swamy के दर्शन के लिए गुंडिचा मंदिर-सिरहासार में उमड़ी भीड़
  1. Jagannath Swamy के दर्शन के लिए गुंडिचा मंदिर-सिरहासार में उमड़ी भीड़

  2. गुंडिचा मंदिर-सिरहासार भवन में श्रद्धालु Jagannath Swamy के पुण्य दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे थे

जगदलपुर। बस्तर गोंचा महापर्व के तीसरे दिन रविवार काे अवकाश होने पर बस्तर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों से तथा शहरी क्षेत्रों के अलावा

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गुंडिचा मंदिर-सिरहासार भवन में श्रद्धालु Jagannath Swamy के पुण्य दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे थे।

भगवान Jagannath Swamy को रविवार अमनिया भोग का अर्पण ग्राम तितिरगांव, पलारी, पल्ली-चकवा, कुम्हरावंड, महुपाल, भाटागुड़ा, बुरूगपाल,

Also read : https://jandhara24.com/news/104809/bjp-councilors-gave-a-big-blow-to-cg-breaking-bjp/

कोंड़ावल, कालीपुर के 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के ब्राह्मणों के द्वारा अर्पित किया गया।

Jagannath Swamy भगवान जगन्नाथ को अमनिया भोग के अर्पण के बाद लगभग तीन हजार श्रद्धालू जगन्नाथ के भात का प्रसाद ग्रहण किया, वहीं 22 परिवार के लोगों ने सत्यनारायण कथा का श्रवण किया।

Also read : https://jandhara24.com/news/104799/rjd-chief-lalu-prasad-yadav-was-brought-in-a-state-of-unconsciousness-admitted-in-hospital-icu/

विदित हो कि गुंडिचा मंदिर-सिरहासार भवन में Jagannath Swamy, माता सुभद्रा व बलभद्र स्वामी के समक्ष सत्यनारायण कथा के श्रवण की शताब्दियों पुरानी परंपरानुसार मान्यता है कि इसका

सर्वाधिक पुण्य-लाभ प्राप्त होता है। इसके साथ ही मुण्डन, अन्नप्राशन व अन्य विविध अनुष्ठान का निर्वहन भी किया गया।

गुंडिचा मंदिर-सिरहासार भवन में प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ ही रोजाना संध्या 7.30 बजे महाआरती के उपरांत भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खंबारी ने

Also read : 4 July, Cm Bhupesh Baghel ने बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र में 87.20 करोड़ रुपए की लागत से कुल 19 कार्यों का किया लोकार्पण तथा भूमिपूजन..

बताया कि बस्तर गोंचा महापर्व के नियत कार्यक्रम के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज अंखड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा।

इसी प्रकार 5 जुलाई को हेरापंचमी पूजाविधान में माता

अन्नपूर्णा महालक्ष्मी की डोली नगर भ्रमण कर गुंडिचा मंदिर-सिरहासार भवन में माता लक्ष्मी-नारायण संवाद पूजा विधान संपन्न किया जाएगा।

सभी श्रद्धालु इस पावन पुण्य अवसर पर पुण्य-लाभ प्राप्त करने के लिए सादर आमंत्रित हैं।

Also read : 4 July, Bus Accident : स्कूल बस खाई में गिरी, बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU