4 July, Raipur, Bilaspur Division : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मरवाही में भेंट-मुलाक़ात का आग़ाज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मरवाही से Bilaspur Division में भेंट-मुलाक़ात का आग़ाज
  1. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मरवाही से Bilaspur Division में भेंट-मुलाक़ात का आग़ाज

  2. Bilaspur Division मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात से पहले माता नागेश्वरी देवी मंदिर पहुँचकर किए दर्शन

रायपुर, 04 जुलाई 2022

Also read : https://jandhara24.com/news/104799/rjd-chief-lalu-prasad-yadav-was-brought-in-a-state-of-unconsciousness-admitted-in-hospital-icu/

नी सींचते हुए हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के क्रम में आज से Bilaspur Division में कार्यक्रम का आग़ाज़ किया।

Also read : https://jandhara24.com/news/104740/on-the-death-anniversary-of-swami-vivekanand-today-the-whole-country-is-remembering-him/

Bilaspur Division में भेंट-मुलाक़ात की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने सबसे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले को चुना है।

Bilaspur Division मरवाही पहुँचने पर मुख्यमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम जनता ने गमछा व चरखे से काते गए सुत धागा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

Bilaspur Division मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मरवाही में भेंट-मुलाक़ात से पहले माता नागेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे और पारंपरिक विधि-विधान से देवी मां की पूजा-अर्चना की।

Also read : 2022 sensex शेयर बाजार में भारी गिरावट जानिए कितने अंक से लुढ़का सेंसेक्स और निफ्टी

मुख्यमंत्री ने माता नागेश्वरी देवी से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि एवं ख़ुशहाली की कामना की।

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ यहाँ नागेश्वरी देवी की प्रतिमा स्वयंभू प्रकट हुई हैं।

वहीं पुरातात्विक दृष्टि से लगभग 10वीं शताब्दी की बतायी जाती हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवी मां के दर्शन व पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में कदम्ब, नीम और पीपल का पौधा रोपा और उस पर पानी सींचते हुए हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर विधायक डॉ के.के. धु्रव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Also read : 4 July, PM Kisan Yojana में सबसे बड़ा बदलाव! तुरंत दें ये नई जानकारी वरना सरकार करेगी वसूली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU