3 July, Traffic Rules तोड़ने पर 600 लोगो के लाइसेंस रद्द…

Traffic Rules तोड़ने पर 600 लोगो के लैसेंस रद्द कर दिये है
  1. Traffic Rules तोड़ने पर 600 लोगो के लैसेंस रद्द कर दिये है

  1.  Traffic Rules, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना अब लोगों पर भारी पड़ सकता है।

 Traffic Rules मोबाइल पर लुटेरों की नज़र तो रहती ही है

Also read : https://jandhara24.com/news/104666/fashion-brands-of-bollywood-actresses-deepika-sunny-leone-and-alias-fashion-brands-and-their-clothing-prices-must-know/

Traffic Rules पुलिस की भी टेढ़ी नज़र है। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने वाले लोगों पर Traffic Rules पुलिस कड़ी कार्रवाई करने का रूख ले रही है।

Traffic Rules इसके अलावा चालान न कटवाने और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यही वजह है कि वर्ष 2022 में जनवरी से अप्रैल तक डेढ़ सौ से भी ज्यादा वाहन चालकों के लाइसेंस को निलंबित किया गया है।

Also read : 3 July, Electric कारों को हम जितना Eco-Friendly समझते हैं, उतनी है नहीं, इसके पीछे की कहानी जानना है जरूरी

उल्लेखनीय है कि शहर में दोपहिया वाहन चलाते हुए मोबाइल में बात करने वालों से मोबाइल लूटने की घटनाएं भी बढ़ती नजर आ रही है जिसके बावजूद दोपहिया चलाते समय मोबाइल पर बातचीत करने में कमी नहीं कर रही है।

शहर की मुख्य सड़कों पर लगे कैमरे
शहर के लगभग सभी मुख्य स्थलों पर इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) कैमरे लगाए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस की टीम इन कैमरों के द्वारा गाड़ियों पर नज़र रखती है, रूल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों की तस्वीर ली जा सकती है।

इसके बाद वाहन के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एसएमएस या कॉल पर चालान की जानकारी दी जाती है और चालक के पते पर पोस्ट के माध्यम से चालान भेज दिया जाता है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104636/breaking-speeding-truck-and-bolero-collided-in-the-accident-the-driver-died-and-half-a-dozen-people/

लेकिन कई ऐसे चालक है जो चालान को अनदेखा कर देते है। इनके खिलाफ अब कोर्ट गिरफ्तारी वारंट जारी कर रही है।

अब रेड सिग्नल जंप करने वालों की खैर नहीं

मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के बाद दूसरे नम्बर रेड सिग्नल जंप करने वाले का है।

पिछले 4 महीने में ही रेड सिग्नल जम्प करने वाले 65 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस रेड लाइट जंप करने वालों का जुर्माना भी ₹2000 कर दिया गया है। दूसरी बार नियम तोड़ने पर 5000 तक का जुर्माना देना होगा।

यातायात पुलिस ने पिछले चार माह में ही विभिन्न स्थानों पर मोबाइल में बात करते हुए दोपहिया वाहन चलाने वाले 194 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।

Also read : 3 July, Bilaspur News : कमरे में बंद कर फिल्म Actress से दुष्कर्म, साथी कलाकार पर आरोप

वर्ष 2021 में भी यह 150 से कम था। शहर के कई इलाकों में पिछले तीन माह में ही लूट की 28 वारदातें हो चुकी है।

इनमें 90 फीसदी मामले मोबाइल लूट के ही हैं और इनमें भी मोबाइल से बात करते समय लूट ज्यादा हुई है।

इस दौरान चोर ऐसे लोगों को तलाश कर रहे हैं जो दोपहिया वाहन ड्राइव करते हुए मोबाइल में बातचीत कर रहे हो।

इतनों पर हुई करवाई
22 जनवरी से लेकर 22 अप्रैल तक इतने मामलों पर हो चुकी है कार्रवाई:
मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना -195
रेड लाइट जम्प करना-65
तेज़ रफ्तार्-8
ड्रिंक एंड ड्राइव -24

रुल तोड़ने वालों में युवाओं कि संख्या सबसे ज्यादा
शहर में वाहन चलाते हुए मोबाइल से बात करने वालों में नाबालिग और युवाओं की संख्या ज्यादा है।

अकसर दोपहिया वाहन चलाते समय किसी का फ़ोन आने पर युवा वर्ग फोन अटेंड करते ही हैं इसके अलावा कान में ईयर फ़ोन लगाकर भी घूमते है और ड्राइविंग के दौरान आने वाले हर कॉल को अटेंड करते है।

डिलीवरी बॉय भी कम नहीं
जोमैटो, स्विगी, कोरियर सहित अन्य कंपनियों के डिलीवरी बॉय भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। पार्सल पहुंचाते समय अक्सर मोबाइल में बात करते है ऑर्डर करने वाले का पता ढूंढते समय दुपहिया वाहन चलाते हुए भी बात करते रहते हैं साथ ही कान में ईयर फ़ोन लगाकर भी बात करते हैं।

डीएसपी ट्रैफिक पुलिस सतीश सिंह ठाकुर ने कहा की मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर आईएमपीएस कैमरे से भी नजर रखी जाती है। इसके अलावा रुटीन चेकिंग के दौरान भी कई वाहन चालक मोबाइल में बात करते हुए पकड़े जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ़ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU