3 July, Nupur Sharma समेत इन महिलाओं की बोली से सुलगा था देश…पढ़िये पूरी खबर

  1. Nupur Sharma समेत इन महिलाओं की बोली से सुलगा था देश

  2. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता Nupur Sharma को कड़ी फटकार लगाई।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि Nupur Sharma के भड़काऊ बयान के कारण ही देश भर में हिंसा फैली और उदयपुर जैसी घटना हुई।

Also read : https://jandhara24.com/news/104601/today-a-big-demonstration-of-the-school-cleaning-workers-of-the-breaking-state-will-gherao-the-chief-ministers-residence/

अपनी टिप्पणी में कोर्ट ने ये भी कहा कि नूपुर को समय रहते माफी मांग लेनी चाहिए थी।

Nupur Sharma  के भड़काऊ बयान पर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है।

Also read : 3 July, ‘कन्हैयालाल के बाद अब तेरी बारी…’, मशहूर स्टार Niharika Tiwari को मिली गला काटने की धमकी

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी महिला नेता के बयान ने पूरे देश की राजनीति को प्रभावित किया हो।

तमाम पार्टियों और संगठनों की महिलाएं इस तरह के बयान दे कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं

प्रज्ञा सिंह ठाकुर, जिन्होंने नाथूराम गोडसे को बताया था देशभक्त

2019 में लोकसभा में एक बहस के दौरान बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था।

Also read : https://jandhara24.com/news/104588/union-minister-giriraj-singh-will-be-on-chhattisgarh-tour-will-participate-in-many-programs/

उनके इस बयान पर सदन से लेकर सड़कों पर खूब हंगामा हुआ।

बाद में इसको लेकर पीएम मोदी को बयान जारी करना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि वो साध्वी प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।

निरंजन ज्योति के आपत्तिजनक बयान से मचा था जमकर बवाल

2014 में दिल्ली में एक चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी नेता निरंजन ज्योति ने लोगों से पूछा था

कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए।

Also read : 2022 Work वन विभाग का कार्य कागजों में हरा भरा प्लान्टेसन

इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। निरंजन ज्योति के इस बयान पर देश भर में विपक्षी पार्टियों ने खूब विरोध किया।

भाजपा ने भी इस बयान को उनका निजी बयान बता किनारा कर लिया।

सफूरा जरगर, जिनके भड़काऊ भाषण से फैली थी हिंसा

सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान जामिया की स्टूडेंट सफूरा जरगर ने एक भाषण दिया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सफूरा का यह भाषण लोगों को भड़काने वाला था

और इसके बाद दिल्ली में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। इस मामले में सफूरा जरगर को जेल भेजा गया था।

हालांकि बाद में उनकी प्रेग्नेंसी को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU