3 July, आपके पास भी आया है ‘Facebook’ से मेल तो हो जाएं सावधान

आपके पास भी आया है 'Facebook' से मेल तो हो जाएं सावधान
  1. आपके पास भी आया है ‘Facebook’ से मेल तो हो जाएं सावधान

  2. इंटरनेट का इस्तेमाल जितना बढ़ रहा है,

इंटरनेट का इस्तेमाल जितना बढ़ रहा है, साथ में ऑनलाइन स्कैम के मामले भी बढ़ रहे हैं.

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में पता लगा है कि जीमेल (Gmail) और हॉटमेल (Hotmail) यूजर्स के पास एक खतरनाक मेल आ रहा है जो उनके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

ये मेल भेज तो स्कैमर रहे हैं लेकिन देखने में ऐसा लग रहा है कि ये मेल ‘Facebook

Also read : https://jandhara24.com/news/104669/people-attacked-the-administrative-team-that-went-to-remove-illegal-construction-stone-pelting-in-patna-including-sp-and-other-jawans-injured/

‘ Facebook से आया है. ये फ्रॉड ईमेल यूजर्स के जरूरी डिटेल्स चुराने के उद्देश्य से भेजा जा रहा है और बहुत शातिर तरह से ये प्लान एक्जीक्यूट किया जा रहा है..

Facebook के नाम से आ रहे हैं फर्जी मेल: express.co.uk की एक रिपोर्ट का यह कहना है कि Trustwave के साइबर-सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि Hotmail, आदि के यूजर्स के पास एक फर्जी मेल आ रहा ह

Also read : https://jandhara24.com/news/104666/fashion-brands-of-bollywood-actresses-deepika-sunny-leone-and-alias-fashion-brands-and-their-clothing-prices-must-know/

जिसमें लिखा है कि उनका Facebook अकाउंट डिलीट होने वाला है. मेल में एक लिंक भी शामिल है और मेल में लिखा है कि दिए गए लिंक पर क्लिक करके फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखा जा सकता है.

फेक मेल में क्या-क्या लिखा है: लोगों के पास स्कैमर्स जो मेल भेज रहे हैं, वो Facebook सपोर्ट टीम’ के नाम से आ रहा है. इस मेल में लिखा है,

Also read : 3 July, Electric कारों को हम जितना Eco-Friendly समझते हैं, उतनी है नहीं, इसके पीछे की कहानी जानना है जरूरी

आपका पेज डिलीट होने वाला है क्योंकि हमारे कम्यूनिटी स्टैन्डर्ड्स का उल्लंघन हुआ है.

अगले 48 घंटों में अगर हमारे पास आपकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो आपका पेज अपने आप डिलीट हो जाएगा. इस फैसले के खिलाफ

Also read :3 July, महंगे पेट्रोलियम व खाद- बीज ने बढ़ाई कृषि उपज की लागत

‘अपील’ करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.’

फेसबुक डिटेल्स चुराई जा रही हैं: मेल में दिए गए ‘अपील’ बटन पर जैसे ही यूजर क्लिक करता है,

उनको एक फेसबुक पेज पर लेकर जाया जाता है,

जहां किसी ‘अधिकारी’ से चैट करते समय यूजर से नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और कभी-कभी तो टू-फैक्टर

ऑथेन्टिकेशन कोड भी मांगा जाता है. इस तरह हैकर आप से फेसबुक के नाम पर तमाम निजी इन्फॉर्मेशन ले लेते हैं.

Also read :3 July, Bilaspur News : कमरे में बंद कर फिल्म Actress से दुष्कर्म, साथी कलाकार पर आरोप

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU