26 January 2023 : 26 जनवरी को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी लॉज,होटल,ढाबे चेकिंग के दिये गए थे सख्त निर्देश

26 January 2023 : 26 जनवरी को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी लॉज,होटल,ढाबे चेकिंग के दिये गए थे सख्त निर्देश

 

26 January 2023 : असामाजिक गतिविधियों कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को दिये सख्त निर्देश

26 January Republic Day : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मिलने वाले पुलिस मेडल्स का गृह मंत्रालय की तरफ से ऐलान

26 January 2023 : पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा,अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया है।

अवैध शराब बिक्री एवं असामाजिक गतिविधियों,पर नियंत्रण किये जाने के लिए सभी थानें क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लॉज की चेकिंग किया गया।

होटल,लॉज में बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्ति ठहरने को लेकर पूछताछ कर सघन चेकिंग कर तस्दीक किया गया।

https://jandhara24.com/news/139304/saurabh-ganguly-biopic/

थाना कोतवाली,अर्जुनी एवं भखारा, नगरी,कुरूद, मगरलोड, क्षेत्रांतर्गत सभी थानों में होटल,ढाबा,लॉज का चेकिंग किया गया साथ ही सभी होटल ढाबा संचालकों को चेतावनी भी दिया गया कोई भी होटल ढाबे में अवैध शराब पिलाने या पिलाने का सामान मुहैया कराने पर तत्काल कार्यवाही किया जायेगा।


या कोई भी अनैतिक कारोबार की सूचना मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा,ऐसे असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक बुराइयों को रोकने यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU