23 दिन के आंदोलन के बाद पटवारी कल से लौटे काम में ,,,पामगढ़ तहसील और नायब तहसीलदार को किया गया अटैच , टी आई के खिलाफ होगी विभागीय जांच…video वायरल

Video viral by Kodabhat Patwari Devendra Sahu of Pamgarh tehsil area entering from the farmer

अमित सिंह गहलोत
जांजगीर चांपा

 

पामगढ़ तहसील क्षेत्र के कोडाभाट पटवारी देवेंद्र साहू के द्वारा किसान से घुस लेते वीडियो वायरल गांव के बाद पामगढ़ तहसीलदार और नायब तहसीलदार के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने और रिपोर्ट दर्ज होने से पहले पटवारी को थाना प्रभारी द्वारा हिरासत में लिए जाने के विरोध में 2 जून से जिला पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया था और मामले की जांच के बिना तहसीलदार और नायब तहसीलदार और टी आई द्वारा एफआईआर दर्ज कराने और गिरफ्तारी करने का विरोध करते हुए कारवाई की मांग की थी और मांग पूरा नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी थी ,पटवारियों के मांग और आंदोलन को देखते हुए राजस्व सचिव द्वारा मामले की जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद पटवारियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया है और कलेक्टर के लिखित ज्ञापन देते हुए आंदोलन की समाप्ति और आंदोलन अवधि का वेतन भुगतान करने का निवेदन किया है,

Also read : Operation Narcos Campaign के तहत रेसुब ने बरामद किया 36 किलो अवैध गांजा

अब राज्य शासनके आदेश का होगा पालन,जांच के बाद होगी कारवाई,

पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि 23 दिनों के आंदोलन के बाद मामले में कारवाई शुरू हो गई है,पटवारी ने अगर घुस लिया है तो उसका हम साथ नही दे रहे है लेकिन किसी वीडियो की सच्चाई जाने बिना तहसीलदार ,नायब तहसीलदार द्वारा एफआईआर दर्ज कराना और टीआई द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने से पहले हिरासत में लेने का पटवारी संघ ने विरोध किया था राज्य शासन का आदेश है कि किसी भी शासकीय कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच के बाद ही एफआईआर और उसकी गिरफ्तारी किया जाना चाहिए,,हमारी मांग पर बिलासपुर रेंज के आईजी ने भी इस आदेश का पालन करने के लिए एसपी को निर्देशित किया है साथ ही कोडाभाट पटवारी देवेंद्र साहू के प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए है ,और दोषी पाए जाने पर कारवाई का भरोसा दिया है ,इसके अलावा पामगढ़ तहसीलदार और नायब तहसीलदार को जिला कार्यालय में अटैच कर दिया है ,

Also read : भानुप्रतापपुर library प्रतिभावान Students के लिए साबित होगा मील का पत्थर : आईएस दुग्गा

बाईट -धमेंद्र यादव (जिलाअध्यक्ष पटवारी संघ जांजगीर चांपा)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU