You are currently viewing 2024 Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तय किए ‘सेनापति’
2024 Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तय किए ‘सेनापति’

2024 Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तय किए ‘सेनापति’

2024 Lok Sabha Elections 15 राज्यों के प्रभारियों का ऐलान

2024 Lok Sabha Elections 2024
2024 Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तय किए ‘सेनापति’

2024 Lok Sabha Elections नई दिल्ली । भाजपा ने विभिन्न राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विनोद तावड़े को बिहार का नया प्रभारी बनाया है, जबकि सह प्रभारी की जिम्मेदारी पहले की तरह हरीश द्विवेदी ही संभालते रहेंगे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

2024 Lok Sabha Elections छत्तीसगढ़ का प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिनि नबीन को बनाया गया है। बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड और विनोद सोनकर को दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव का प्रभारी बनाया गया है।

2024 Lok Sabha Elections केरल का प्रभारी प्रकाश जावेडक़र को बनाया गया है। राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप के प्रभारी के साथ-साथ केरल के सह प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। पी. मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ राज्य में दो नेताओं पंकजा मुंडे और रमाशंकर कठेरिया को सह प्रभारी बना कर लगाया गया है।

2024 Lok Sabha Elections 2024
2024 Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तय किए ‘सेनापति’

2024 Lok Sabha Elections विजय भाई रुपाणी को पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। नरिंदर सिंह रैना को पंजाब का सह प्रभारी बनाया गया है। तेलंगाना का प्रभार तरूण चुग संभालेंगे और उनके साथ अरविंद मेनन को राज्य का सह प्रभारी बनाया गया है। राजस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी पहले की तरह ही अरुण सिंह संभालते रहेंगे और उनके साथ सह प्रभारी के तौर पर विजया राहटकर को लगाया गया है।

महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है। पश्चिम बंगाल का जिम्मा प्रभारी बनाकर मंगल पांडेय को सौंपा गया है। अमित मालवीय पहले की तरह राज्य के सह प्रभारी बने रहेंगे और उनके साथ ही आशा लकड़ा को भी पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है।

2024 Lok Sabha Elections 2024
2024 Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तय किए ‘सेनापति’

Bihar Latest Politics News तीन महीने के अंदर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर होगा फैसला अंतिम

संबित पात्रा को नार्थ ईस्ट प्रदेश का संयोजक और रितुराज सिन्हा को सह संयोजक बनाया गया है। भाजपा में हुए इस बड़े और अहम बदलावों को इन राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों के साथ-साथ 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply