2022 : Illegal coal भंडारण पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही

Illegal coal

Illegal coal चांपा। सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर  के निर्देशानुसार खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा ग्राम महुदा-अमझर क्षेत्र मे मौका जांच किया गया। मौकै पर कुल 05 ट्रेलर वाहन, खनिज कोयला से लोड होना पाया गया।

Illegal coal 02 ट्रेलर मे अभिवहन पास था जिसमे खदान का नाम मानिकपुर एवं गंतव्य लैंको पावर प्लांट कोरबा दर्ज है।इन दोनों वाहनों को पुलिस थाना चांपा मे अभिरक्षा मे रखा गया है। शेष 03 वाहनों मे अभिवहन पास नही है जिसमें से 02 वाहनों को पुलिस थाना जांजगीर एवं 01 वाहन को कलेक्टर परिसर मे अभिरक्षा में रखा गया है।

ALSO READ : Odia actor’s HOUSE में फंदे से लटकता मिला उड़िया एक्टर का शव

Illegal coal 01ट्रेलर वाहन मे गिट्टी होना पाया जिसे भी जप्तकर कलेक्टर परिसर मे अभिरक्षा मे रखा गया है। अवैध भंडारण क्षेत्र /प्लाट मे स्थापित वे-ब्रिज कक्ष को सील किया गया है।

Illegal coal मौके पर प्लाट मे कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने के कारण लावारिस हालत मेंं अवैध रूप से भंडारित लगभग 850 टन कोयला को जप्त कर कलेक्टोरेट परिसर लाया गया है।

ALSO READ: https://jandhara24.com/web-stories/priyanka-gandhi-miraya/
Illegal coal कलेक्टर के सतत् निगरानी एवं निर्देशन मे कार्यवाही रातभर जारी रहा।
कोयला भंडारण क्षेत्र मे कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा से भंडारण अनुज्ञापत्र स्वीकृत नही है।

Illegal coal जमीन /भूमि  मनीष चेनानी पिता  पवन चेनानी का होना ज्ञात हुआ है। प्रकरण मे लैंको पावर प्लांट के कोल लिफ्टर द्वारा चांपा थाना मे प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है।
प्रकरण मे जांच जारी है।

कार्यवाही मे खनिअधिकारी रमाकान्त सोनी,खनिनिरीक्षक आदित्य मानकर,खनि निरीक्षक/सर्वैयर पी डी जाड़े ,खिलेन्द्र कुमार देवांगन,सावंत सूर्यवंशी, गौरीशंकर,अनिल आदि शामिल रहे हैं।
कार्यवाही मे पुलिस थाना चांपा का भी सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU