भानुप्रतापपुर सड़क निर्माण में भारी अनियमितता,जल्द होगी जांच

street Irregularity सड़क निर्माण में भारी अनियमितता,जल्द होगी जांच

भानुप्रतापपुर सड़क निर्माण में भारी अनियमितता,जल्द होगी जांच

भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारी के संरक्षण में 03 करोड़ 12 लाख के लागत से ग्राम करकपाल-मंगहुर तक बनाये गए खराब सड़क की सीईओ रायपुर से शिकायत की गई हैं

Also read : https://youtu.be/ZhqcNBYEJjI

जल्द ही जांच टीम के द्वारा मौके पर पहुचकर जांच की जाएगी।

विदित हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग भानुप्रतापपुर के वर्तमान कार्यपालन अभियंता के संरक्षण में बनाये जा रहे अधिकांश सड़कों की उखड़ने, धसने की शिकायत सामने आ रही है।

Also read : Taran Prakash Sinha खुद को सुधारिये और समय पर दफ्तर आइये, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : तारन प्रकाश सिन्हा

इसीक्रम में हालहि में दुर्गकोंदल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करकपाल से मंगहुर तक ठेकेदार राजन सिंह दुर्ग के द्वारा 5.20 किमी सड़क लागत 3 करोड़ 21 लाख 12 हजार से पक्की सड़क बनाई गई थी।

 सड़क निर्माण कार्य मे अनियमितता, लापरवाही व सामग्री मानकस्तर उपयोग नही किये जाने से मात्र 10 दिनों में सड़क उखड़ने व धंसने लगी हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश

जनपद सदस्य नागसाय तुलवी, सरपंच मानिक कड़ियाम, ग्रामीण पुनीत राम कड़ियाम, पुनीत तुलावी, हीरु राम जाड़े, तुलसी टेकाम, मनी राम उइके, सराधु उइके, जमन सिंह तुलावी, सुकलु राम तुलावी, बसन्त सलाम,

मुकेश गावड़े, राय सिंह तुलावी, समदेर पुडो, श्याम लाल कोमरा, बिसेन पुडो, सावजी उसेण्डी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अथक प्रयास व मांग के बाद गांव तक पक्की सड़क बनी थी,

 जो गुणवत्ताहीन अधिकारी के कमिशनखोरी के चलते मात्र 10 दिनों में सड़क कई जगहों से खराब हो गया है। सड़क निर्माण कार्य कि सूक्ष्मता से जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।

मामले को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। एवं खराब सड़क की जानकारी उच्च अधिकारी रायपुर को दिया गया। मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारी ने भरोसा दिलाया

कि जल्द से जल्द जांच टीम गठित कर सड़क की सूक्ष्मता से जांच कराई जायेगी व संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU