19th National Athletics Championships : 19वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन

19th National Athletics Championships :

19th National Athletics Championships :  19वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन

19th National Athletics Championships :  बिलासपुर। शहर के बहतराई स्टेडियम में 19वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हो गया है। विधिवत शुभारंभ के बाद मुकाबलों का दौर शुरू हुआ। इस दौरान महिला वर्ग में आयोजित डिस्कस थ्रो में तमिलनाडु की अनुश्री ने प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

वहीं हरियाणा की महक सिल्वर और पश्चिम बंगाल के मिताली हल्दर तीसरे स्थान पर रहीं। पहले दिन दौड़, हाई जंप व शाट पुट व अन्य इवेंट हुए। जिसमें सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ व बिलासपुर एथलेटिक्स संघ की संयुक्त मेजबानी में आयोजित यह स्पर्धा तीन दिन चलेगी। शनिवार को पहला दिन था। बहतराई के राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र के एथलेटिक्स स्टेडियम में भव्य शुभारंभ किया गया।

19th National Athletics Championships : उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा रहे। उद्घाटन के बाद 100 मीटर हर्डल्स, डिस्कस थ्रो, 100 मी रेस, हाई जंप, 400 मी रेस, शाट पुट, 1000 मीटर रेस, 200 मीटर रेस इवेंट हुए। इसमें सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से आयोजन समिति के पदाधिकारी से लेकर दर्शक भी बेहद प्रभावित हुए। सबसे अच्छी बात यह रही कि नए खिलाड़ी उनसे प्रेरित होते नजर आए। विजेता खिलाड़ियों को जीएस बाम्बरा व जगपाल सिंह धौलीवाल के हाथों से मेडल दिया गया।

सफल संचालन के लिए डटे रहे पदाधिकारी

 

यह बेहद महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। यही कारण है कि इसका सफल संचालन के लिए हर खेल संघ के पदाधिकारी व वरिष्ठ खेल अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है। पहले दिन सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ए एक्का, डा. अजय सिंह, डा. सुनील गौरहा, डीएसपी (परिवहन) संजय कुमार साहू, सुशील मिश्रा, जसविंदर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), नीरज कुमार, सोमनाथ मालिक, डा. अजय यादव, आरके पिल्लई, महासचिव अमरनाथ सिंह, रविशंकर धनगर, पीजी कृष्णनन, मोहन थापा, दिनेश कुमार तांडी, रामप्रताप सिंह, रवीद्र कुमार देशमुख, गुरमीत सिंह, सुनील अमलेश, अंचल भगत के अलावा पुलिस, चिकित्सा, बिजली, नगर निगम विभाग की टीम सक्रिय नजर आई। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU