-
Narayanpur News : लाखो के शौचालय सालो से हो रहे है सफेद हाथी साबित
-
Narayanpur News, जरूरत से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराकर शासन की राशि का किया गया द्रुपयोग
Narayanpur News – नारायणपुर जिले के नगर पालिका के न्यू बस स्टैंड में लाखों रुपये की लागत से चार सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया
Narayanpur News ,जिसमें से महज 1 सुलभ शौचालय का उपयोग किया जा रहा है वही 3 सुलभ शौचालय में सालो से ताला लटका हुआ है
Also read : 15 August को नहीं मिलेगी छुट्टी, हर घर में फहरेगा तिरंगा…पढ़िए पूरी खबर
। सालो से तीनों सुलभ शौचालय में सालो से ताला लटका होने से शौचालय जर्जर हो गया है
वही चालू शौचालय के संचालक का कहना है कि चार शौचालय में से एक शौचालय चालू है
चालू शौचालय में साफ सफाई की व्यवस्था है यहां पर यात्री आकर उपयोग करते है बाकी शौचालय बंद है ।
वही बस ड्राइवर का कहना है Narayanpur News बस स्टेंड में लोगो की आवक जावक कम है
और यहां चार सुलभ शौचालय बनाया जाना राशि का द्रुपयोग है एक ही शौचालय बस स्टेंड के लिए काफी था ।
वही बृजमोहन देवांगन वरिष्ठ नागरिक का कहना है कि नगर पालिका के वार्डो में जहा जरूरी है वहा शौचालय का निर्माण नही कराया गया है
Also read : 2022 Ticket : रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों में टिकट चेकिंग के लिए टीटीई को मिलेगी हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाईस
Narayanpur News ,और बस स्टेंड में चार सुलभ शौचालय बनाकर शासन की राशि का दृपयोग किया गया है जिसके लिए जिम्मेदार पर कार्यवाही होनी चाहिए ।