You are currently viewing 16 July, flood ravages : देश के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार, इन राज्यों में अलर्ट जारी
flood ravages : देश के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार, इन राज्यों में अलर्ट जारी

16 July, flood ravages : देश के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार, इन राज्यों में अलर्ट जारी

  1. flood ravages : देश के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार, इन राज्यों में अलर्ट जारी

  2. देश के कई राज्यों बारिश और flood ravages मचा हुआ है।

नई दिल्ली, देश के कई राज्यों बारिश और( flood ravages )बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है।

छत्तीसगढ़ से गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश  से बुरा हाल है।

Also read : https://jandhara24.com/news/106692/good-news-for-rail-passengers-5-passenger-and-memu-trains-closed-in-chhattisgarh-will-run-again/

Also read  :Chhattisgarh, Food Festival : एक ही जगह पर मिलेगा देश भर के व्यंजनों का जायका, 17 जुलाई से ‘मानसून फूड फेस्टिवल’ का आयोजन,

गुजरात के हालात तो सबसे ज्यादा खराब हैं। वहीं महाराष्ट्र में ( flood ravages )बाढ़ और बारिश से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है।

मौसम विभाग ने मध्य भारत के इन राज्यों के साथ साथ आज केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा में 15 जुलाई को बारिश की संभावना है।

Also read : School : स्कूल के कमजोर बच्चों को चिन्हांकित कर शिक्षा के प्रति लगन के लिए विशेष प्रयास करने की जरुरत : कलेक्टर

( flood ravages )इसके अलावा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, सौराष्ट्र और कच्छ में 17 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।

18 जुलाई से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है।

इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ छीटे पड़ंगे।

( flood ravages )मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी वहीं 14 से 16 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है।

दिल्ली में आज के मौसम का पूर्वानुमान आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।

( flood ravages )जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और पूरा दिन गर्मी और उमस से भरा रहा।

Leave a Reply