15 July, Balodabazar : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले मे चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान

Balodabazar : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले मे चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान
  1. Balodabazar : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले मे चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान

  2. Balodabazar,आज सेक्स वर्करो को मिले संवैधानिक अधिकार से कार्यकर्ताओं को परिचित कराया गया

बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा

Balodabazar, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले मे चलाये जा रहे जन जागरूकता

Also read  : https://jandhara24.com/news/106519/world-youth-skill-day-know-why-world-youth-skill-day-is-celebrated

Balodabazar, अभियान के तहत आज सेक्स वर्करो को मिले संवैधानिक अधिकार से कार्यकर्ताओं को परिचित कराया गया

Balodabazar, जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार मे आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम

Balodabazar, मे जिला विधिक प्राधिकरण की न्यायाधीश सुश्री मथुरा गुप्ता ने सेक्स वर्करो को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित किये गये

Also read : 15, high school लाखों की लागत से महाई में बनेगा सर्व सुविधायुक्त हाई स्कूल भवन

Balodabazar, निर्णय व अधिकार से परिचित कराते हुए बताया कि उन्हें भी

Balodabazar,एक सामान्य नागरिक की तरह समाज मे रहने शासकीय सुविधा लेने बच्चों को शिक्षा दिलवाने का अधिकार दिया गया है.

Balodabazar,साथ ही बताया कि ऐसे वर्करो के बच्चों की शिक्षा के लिये उनके पिता का नाम आवश्यक नही है माँ के नाम से ही एडमिशन हो जायेगा

Balodabazar,. कार्यशाला में सिविल सर्जन डा राजेश अवस्थी ने एड्स रोग पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि जिला

चिकित्सालय मे इसकी जांच की जाती है साथ ही काउंसलर की भी व्यवस्था है जिससे मार्गदर्शन लिया जा सकता है.

कार्यशाला मे वरिष्ठ महिला अधिवक्ता सुश्री दीपा सोनी जिला चिकित्सालय से प्रीति कश्यप सहित

Balodabazar, न्यायाधीश व सामाजिक कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला पुलिस व एल एल बी की छात्राये उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU