-
Raipur: एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी सिर पर हथोड़ा एवं ब्लेड मार कर उतारा मौत के घाट
-
Raipur,हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही
रमेश गुप्ता रायपुर।
Raipur,एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी सिर पर हथोड़ा एवं ब्लेड मार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही
Also read : https://jandhara24.com/news/106199/such-acts-of-anti-social-elements-with-stolen-idols-in-karstani-temple/
Raipur,पुलिस की टीम मौके पहुंच कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है । मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका
Raipur,का दूसरे से प्रेम संबंध होने की बात कही और इसी संदेह में
Also read : mistrust भाटापारा नगरपालिका अध्यक्षा सुनिता गुप्ता के विरुद्ध भाजपा पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव
उसकी हत्या करने की बात कबूल की है।
Raipur,पुलिस ने बताया कि मृतिका
अर्चना साहू पिता पूनारद लाल साहू
ग्राम पोस्ट फेकारी तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी थी जो
Dial 112 में प्राइवेट नौकरी करती थी मृतक कमलेश कुमार साहू पिता रेखा राम साहू
स्थायी पता ग्राम पोस्ट फेकारी तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी है जो
33 KV पुलगांव सब स्टेशन जिला दुर्ग नौकरी करता था

प्राप्त सुसाइड नोट के अनुसार कमलेश एवं मृतिका अर्चना साहू दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे को प्रेम किया करते थे
दोनों का विवाह नहीं हुआ था दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही है।
मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना रहा है। विगत कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था। जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान था।
इसी शक में कमलेश द्वारा 12-13 जुलाई की रात लगभग 3:30 बजे को अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में अर्चना साहू को हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या की गई
तथा उसके बाद स्वयं भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली गई।
अर्चना के पड़ोसियों ने इस घटना को देखा व अर्चना को बचाने व मृतक को समझाने की कोशिश की परंतु कमलेश ने कमरा बंद कर अर्चना की हत्या कर स्वयं फाँसी लगा लिया ।
पड़ोसियो द्वारा तत्काल घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल

थाना पुरानी बस्ती टीम मौके पर पहुच गयी जहां मृतिका के कमरे का दरवाजा खोलने पर मृतिका व आरोपी मृतक दोनों मृत अवस्था में मिले प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।