You are currently viewing 13, July, Guru Purnima : गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी भोला शंकर तिवारी
Guru Purnima धूमधाम से मनाई जाएगी भोला शंकर तिवारी

13, July, Guru Purnima : गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी भोला शंकर तिवारी

  1. Guru Purnima धूमधाम से मनाई जाएगी भोला शंकर तिवारी

  2. आचार्य भोला शंकर तिवारी के द्वारा बताया गया कि Guru Purnima पर शिष्य अपने गुरु को दक्षिणा देता है

सक्ती :आचार्य भोला शंकर तिवारी के द्वारा बताया गया कि Guru Purnima पर शिष्य अपने गुरु को दक्षिणा देता है और इसी तारतम में में गुरु पूर्णिमा उत्सव हमारे निवास पर मनाया जाएगा

Also read  :https://jandhara24.com/news/106193/presidential-election-material-will-reach-raipur-today-in-this-way-it-will-be-kept-safe/

जहां शिष्य उपस्थित होकर गुरु का सम्मान अपने गुरु को दक्षिणा स्वरूप दान करेंगे वही भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे

Guru Purnima ,सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रात: ८.३० बजे व्यास पूर्णिमा पर विद्यालय के भैया बहनों के साथ ही

Guru Purnima ,प्रबंधन समिति की ओर से आचार्यों के अभिनंदन के साथ ही गुरु पूजन व वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है

Guru Purnima ,तो वहीं भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा आचार्य राजेंद्र शर्मा के अगुवाई में महामाई मंदिर

सक्ती से शोभा यात्रा के साथ हटरी धर्मशाला सक्ती में गुरु पूजन व विशिष्ट अलंकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भागवत प्रवाह के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Also read : (Road) नवागांव में सड़क निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं, घरों में भर रहा पानी, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी 

स्थानीय प्रतिष्ठित राधाकृष्ण मंदिर सक्ती में गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन ११बजे किया जा रहा है तथा पंडित भोला शंकर तिवारी के द्वारा अपने निवास में गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर भंडारे की व्यवस्था की गई है ।

इस प्रकार नगर के अलग अलग स्थानों में गुरु जनों के सम्मान में गुरु पूर्णिमा उत्सव का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाए जाने की तैयारी आज से ही दिखाई दे रही है।

Leave a Reply