-
Chris Hemsworth की थॉर-लव एंड थंडर ने भारत में मचाया हंगामा
-
हॉलीवुड सुपरस्टार Chris Hemsworth की हाल ही में रिलीज हुई मूवी थॉर-लव एंड थंडर
हॉलीवुड सुपरस्टार (Chris Hemsworth )क्रिस हेम्सवर्थ की हाल ही में रिलीज हुई मूवी थॉर-लव एंड थंडर पूरी दुनिया के साथ-साथ इंडिया में भी जबरदस्त की प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है।

Chris Hemsworth आलम यह के कि असगार्ड के महाराजा की इस मूवी ने पहले वीकेंड पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर लिया है। दरअसल थोड़ी देर पहले ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श
Chris Hemsworth की तरफ से थॉर-लव एंड थंडर के कलेक्शन के ताजा आंकड़ों को पेश कर दिया है।
पहले वीकेंड पर भारत में छाई थॉर-लव एंड थंडर:
Chris Hemsworth ,7 जुलाई को इंडिया में रिलीज हुई मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेडेट मूवी थॉर-लव एंड थंडर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन की 18 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
Also read : Ration card धारकों को अब हर साल फ्री मिलेंगे गैस सिलेंडर, प्रदेश के लाखों लोगों को होगा फायदा

जिसके उपरांत यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह मूवी पहले वीकेंड भी कमाल का प्रदर्शन करने वाले है और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
हाल ही में हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर थॉर-लव एंड थंडर के लेटेस्ट कमाई के आंकड़े भी पेश कर दिए है।
जिसके अंतर्गत क्रिस हेम्सवर्थ की इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 64।80 करोड़ की धमाकेदार कारोबार भी कर लिया है।
ऐसे चला थॉर-लव एंड थंडर की कमाई का कारवां:
गौरतलब है कि हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ की थॉर-लव एंड थंडर को इंडिया में बहुत अधिक प्यार मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
Also read : Ring road रायपुर में सात ब्लैक स्पॉट, सुधार के लिए सड़क सुरक्षा समिति में हुई चर्चा

इसके आधार पर दुनियाभर के साथ-साथ इंडिया में भी मार्वल स्टूडियोज की यह मूवी अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दी है।
गौर किया जाए इंडिया में थॉर-लव एंड थंडर की कमाई के सिलसिले पर तो इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 18.20 करोड़, शुक्रवार को 11.40 करोड़, शनिवार को 16।80 करोड़ और रविवार को 18.।40 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।