1 July, Nupur Sharma : जानें आखिर कौन हैं नूपुर शर्मा…जिनके वजह से मचा हुआ है बवाल…जानिए

जानें आखिर कौन हैं Nupur Sharma...जिनके वजह से मचा हुआ है बवाल
  1. जानें आखिर कौन हैं Nupur Sharma…जिनके वजह से मचा हुआ है बवाल

    कौन हैं नूपुर शर्मा?

Nupur Sharma का जन्म दिल्ली में हुआ है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104469/disney-apologized-to-which-hollywood-star-for-the-role-of-jack-sparrow-offered-2535-crores-know-the-truth/

उनकी पढ़ाई भी दिल्ली के हिंदू कॉलेज से हुई और उसके बाद उन्होंने लॉ फैक्लटी कॉलेज से वकालत पढ़ी।

Also read : 1 July, उदयपुर में हुऐ हत्याकांड को लेकर सर्व हिंदू संगठन में आक्रोश व्यक्त करते हुए सक्ती में एक दिवसीय सभी प्रतिष्ठाने बंद

अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए Nupur Sharma ने 2011 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से एलएलएम पूरा किया। वह अपने कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में शामिल रही हैं।

उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने जुलाई 2009 से जून 2010 तक टीच फॉर इंडिया के लिए एक राजदूत के रूप में भी काम किया।

कैसा शुरू हुआ राजनीतिक सफर

Also read : https://jandhara24.com/news/104448/the-dreaded-murderer-was-beaten-to-death-for-being-called-a-crime-breaking-girl-know-how-the-killer-was-caught/

Nupur Sharma का राजनीतिक करियर 2008 में शुरू हुआ जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया-भारत युवा संवाद के अनुसार छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

इसके बाद उन्होंने भाजपा के यंग विंग के साथ काम किया। वह पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद प्रधान, अरुण जेटली और अमित शाह के साथ भी काम कर चुकी हैं।

साल 2015 में सिर्फ 30 साल की उम्र में, उन्हें 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था।

अरविंद केजरीवाल को कड़ी टक्कर देने के बाद हालांकि उन्हें 31,000 मतों से हार मिली थी।

साल 2020 में बनीं भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता 

कुछ समय बाद नूपुर को एक्टर और नेता मनोज तिवारी के नेतृत्व में भाजपा की दिल्ली यूनिट के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया।

साल 2020 में उन्हें जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था।

उनके मजबूत बैकग्राउंड, नेशनल मुद्दों के अच्छे ज्ञान और कौशल को देखकर उन्हें अक्सर टीवी डिबेट्स के लिए भेजा जाता था। बीजेपी लीडर्स के मुताबिक, उन्हें शुरू से ऊर्जावान और तेजतर्रार नेता के रूप में देखा जाता था।

पार्टी उन्हें उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में मीडिया के समन्वय सहित कई कार्य सौंपती रही है।

Also read : Work शिक्षा की गुणवत्ता पर वेबीनार, शिक्षकीय कार्य करने पर जोर

हाल ही में उन्होंने मीडिया और कम्युनिकेशन पर बीजेपी की महिला विंग के ट्रेनिंग कैंप को भी संबोधित किया था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU