1 July, सुकमा में पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख रुपयों का इनामी Naxalite, शव बरामद

सुकमा में पुलिस Naxalite,मुठभेड़
  1. सुकमा में पुलिस Naxalite,मुठभेड़

  2. मारा गया 5 लाख रुपयों का इनामी Naxalite, शव बरामद

सुकमा. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा में पुलिस ने बड़ी सफलता का दावा किया है

Also read : https://jandhara24.com/news/104168/breaking-lic-a-massive-fire-broke-out-in-the-office-burning-down-computer-furniture/

पुलिस का दावा है कि डीआरजी जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में Naxalite, का एरिया कमांडर मारा गया है. मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

मारे गए Naxalite,की पहचान प्रारंभिक तौर पर  कमलेश के रूप में की गई है, जो दरभा डिविजन के मालंगिर एरिया कमेटी के लिए काम करता था.

Also read : https://jandhara24.com/news/104155/puri-rath-yatra-2022-watch-the-grand-event-of-lord-jagannaths-rath-yatra-live/

मारे गए Naxalite, के शव को बरामद कर लिया गया है. इसे डीआरजी की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

सुकमा के एएसपी आईपीएस किरण चव्हाण के मुताबिक शुक्रवार की सुबह मानकपाल इलाके में टीम सर्चिंग के लिए निकली थी.

Also read : 1 July, बारिश में इस तरह रखे अपनी Eyes का ख्याल वरना होगी बड़ी परेशानी

एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इसी Naxalite, की ओर से उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई.

पुलिस मुताबकि जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में एरिया कमांडर कमलेश मारा गया.

खुद को कमजोर पड़ता देख बाकी नक्सली मौके से फरार हो गए.

नक्सलियों के भागने के बाद एरिया में फिर से सर्चिंग की गई.

इस दौरान कमलेश का शव बरामद होने का दावा डीआरजी जवानों ने किया है. बता दें कि नक्सलियों ने 27 जून से 3 जुलाई तक बंद का आह्वान किया है.

दंतेवाड़ा में एक दिन पहले हुई थी मुठभेड़

बता दें कि बस्तर संभाग के ही दंतेवाड़ा जिले में एक दिन पहले गुरुवार को डीआरजी और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी.

इस कटेकल्याण के नेड़ानार के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में पांच लाख रुपयों का इनामी नक्सली मारा गया था, जिसकी दहशत उस पूरे क्षेत्र में थी.

जवानों के मुताबिक इसी मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया था,

जिसे कंधे पर ढोकर जवान अस्पताल पहुंचाए. मारे गए नक्सली का शव शुक्रवार को जिला मुख्यालय लाया गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU