1 July, Movie मसाला : आर माधवन की मूवी पर भारी पड़ी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म

आर माधवन Movie पर भारी पड़ी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म
  1. आर माधवन Movie पर भारी पड़ी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म

 

आर माधवन की Movie रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है।

इस Movie में माधवन ने इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नम्बि नारायणन की भूमिका अदा की है। Movie में नम्बि के करियर की बुंलदियों से लेकर उनपर लगे देशद्रोह के इल्जाम और जिंदगी में आए काले वक़्त तक को दिखाया गया है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104449/after-showing-the-fire-in-the-field-now-pant/

रॉकेट्री के लिए आर माधवन ने अपने लुक पर खूब मेहनत कर रहे है। साथ ही उनके काम को भी सराहा गया। हालांकि मूवी के पहले दिन का कारोबार बहुत खास नहीं हो पाया था।

पहली दिन हुई धीमी शुरुआत: Movie रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हासिल हुई। रिपोर्ट्स का कहना है कि, इंडिया में मूवी ने महज 75 लाख रुपये का फर्स्ट डे कलेक्शन भी कर लिया है।

Also read : 2022 Gratitude बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का व्यक्त किया आभार

वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा है कि आर माधवन की फिल्म कमर्शियल मूवी नहीं है और ये अपनी तरह के ऑडियंस को ही अट्रैक्ट कर सकती है। जहां यह भी कहा जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में रॉकेट्री का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने वाला है।

क्लैश में ओम निकली आगे: बता दें कि माधवन की रॉकेट्री की टक्कर आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की मूवी राष्ट्र कवच ओम से की गई है। ओम को बहुत मिस रिव्यू हासिल हुए है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104448/the-dreaded-murderer-was-beaten-to-death-for-being-called-a-crime-breaking-girl-know-how-the-killer-was-caught/

उम्मीद से उलट ओम ने पहले दिन 1।51 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दोनों ही अपने आप में बिलकुल अलग तरह की मूवीज हैं। लेकिन फिर भी इस क्लैश से दोनों की कमाई पर प्रभाव पड़ने वाला है।

एक्सपर्ट्स की मानें, तो रॉकेट्री को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलेगा। ऐसे में धीमी शुरुआत के बावजूद आगे इसके बिजनेस में सुधार भी देखने के लिए मिल सकता है।

Also read : 2022 Stayed Tailor कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बंद रहा नगर, राष्ट्रपति के नाम सौपे गए ज्ञापन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU