1 July, दिल दहला देने वाली घटना, Diesel डालकर आदिवासी महिला को जलाया और फिर…

दिल दहला देने वाली घटना, Diesel डालकर आदिवासी महिला को जलाया और फिर...
  1. दिल दहला देने वाली घटना, Diesel डालकर आदिवासी महिला को जलाया और फिर…

  2. गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में जमीनी झगड़े के चलते कुछ व्यक्तियों ने आदिवासी महिला के ऊपर Diesel डालकर आग लगा दी।

इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Also read : 1 July, दिल दहला देने वाली घटना, Diesel डालकर आदिवासी महिला को जलाया और फिर…

Diesel मामले की तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

Also read : https://jandhara24.com/news/104636/breaking-speeding-truck-and-bolero-collided-in-the-accident-the-driver-died-and-half-a-dozen-people/

Diesel महिला बुरी तरह झुलस गई है। उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला ने खुद आग लगाई है। फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है।

धनोरिया निवासी अर्जुन सहरिया के अनुसार, उसकी पत्नी रामप्यारी बाई खेत पर बोवनी (बीज बुवाई) के लिए गई हुई थी।

कुछ दिन पहले ही उन्हें कानूनी लड़ाई के बाद अपनी 6 बीघा जमीन पर कब्जा मिला था।

Also read : 2022 cricket मुंबई के घरेलू खिलाड़ियों को मिल सकते हैं वार्षिक अनुबंध

अपराधियों ने जमीन को अपने कब्जे में कर रखा था, जिसे राजस्व अमले ने अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराया

तहसीलदार अदालत से केस जीतने के बाद पति-पत्नी ने अपनी जमीन पर खेती-बाड़ी आरम्भ कर दी थी।

पीड़ित महिला रामप्यारी सहरिया जब खेत पर काम कर रही थी,

उसी समय अपराधियों ने खेत पर जाकर ट्रैक्टर से डीजल निकाल कर रामप्यारी के ऊपर उड़ेल दिया तथा आग लगा दी।

इस घटना को अंजाम देने में 8-10 लोग सम्मिलित थे। इसका घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला का आधा शरीर जला हुआ स्पष्ट नजर आ रहा है।

Also read : 1 July, Movie मसाला : आर माधवन की मूवी पर भारी पड़ी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म

वहीं, वीडियो में उसका पति अपराधियों के नाम बता रहा है।

एसपी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके तीन अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

इनमें से 2 अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104620/breaking-khalsa-aid-founder-ravi-singhs-twitter-account-banned/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU