जानें अपनी राशि का हाल
मेष (Aries Horoscope Today)
आज फिजूलखर्ची से बचें. व्यापार में निवेश सोच कर करें. नया काम शुरू न करें.
शुभ रंग: लाल
वृषभ (Today Taurus Horoscope)
व्यापार में आज फायदा होगा. मित्र से मुलाकात होगी. किसी से विवाद भारी पड़ सकता है.
शुभ रंग: भूरा
मिथुन (Today Gemini Horoscope)
माता-पिता का आशीर्वाद लें. परिवार में खुशी आएगी. परिवार के साथ घूमने जाएंगे.
शुभ रंग: गुलाबी
कर्क (Cancer Horoscope Today)
नौकरी में तरक्की का योग है. रूठों को मनाने का प्रयास करें. मान सम्मान की प्राप्ति होगी.
शुभ रंग: लाल
सिंह (Leo Horoscope Today)
शाम तक व्यापार से अच्छे संकेत मिलेंगे. उधार धन वापस मिलेगा. सफलता प्राप्ति का योग बना हुआ है.
शुभ रंग: नारंगी
कन्या (Horoscope Virgo Today)
अपना काम ध्यान से करें. अचानक चोट लगने से बचेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
शुभ रंग: नीला
तुला (Libra Horoscope Today)
बड़े भाई बहनों का सहयोग मिलेगा. नौकरी की चिंता बढ़ेगी. परिवार में कलह न करें.
शुभ रंग: सफेद
वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)
विदेश यात्रा का योग टल सकता है. प्रेम प्राप्ति में सफल होंगे. अपने गुस्से पर काबू रखें.
शुभ रंग: मैरून
धनु (Sagittarius Horoscope Today)
दिन की दौड़भाग खत्म होगी. व्यापार सफलता में बाधा का योग. धन खर्च ज्यादा होगा.
शुभ रंग: गेरुआ
मकर (Today Capricorn Horoscope)
घर में बिताया समय मन को आराम देगा. मित्रों की सलाह जरूर लें. रिश्तों में खटास ना आने दें.
शुभ रंग: गुलाबी
कुंभ (Today Aquarius Horoscope)
अचानक यात्रा का योग बनेगा. व्यापार की समस्या कम होगी. मित्रों में भेदभाव ना करें.
शुभ रंग: आसमानी
मीन (Pisces Horoscope Today)
घर के बड़े बुज़ुर्गों की सलाह लें. अपना वाहन ध्यान से चलायें. संबंधों में खटास आ सकती है.
शुभ रंग: पीला
