You are currently viewing युकती के घर जबरदस्ती घुसकर जान से मारने की धमकी देकर छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी गौरव चौहान को एर्राबोर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया

युकती के घर जबरदस्ती घुसकर जान से मारने की धमकी देकर छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी गौरव चौहान को एर्राबोर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया

युकती के घर जबरदस्ती घुसकर जान से मारने की धमकी देकर छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी गौरव चौहान को एर्राबोर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया

दोरनापाल / कोंटा :- युवती द्वारा थाना एर्राबोर में आ कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गौरव चौहान / पिता पुतान सिंह उम्र 32

वर्ष निवासी कोंटा के द्वारा युकती के घर गलत नियत से जबरदस्ती घुस कर जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ किया

Also read  ;Neeraj Chopra wins Diamond Trophy : शानदार प्रदर्शन, नीरज चोपड़ा ने जीती डायमंड ट्रॉफी

गया युवती की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध थाना एर्राबोर में अप० क्र० 09/2022 धारा 354, 354, (क) 457 (घ)

457, 506, 457, भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के आरोपी की। त्वरित गिरफ्तारी हेतु

Also read  :https://jandhara24.com/news/114172/britains-queen-elizabeth-ii-dies-son-charles-becomes-britains-new-monarch/

सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरण चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, के

मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल रजत नाग, उप. पुलिस अधीक्षक पारुल खंडेलवाल, के पर्यवेक्षक ने

थाना प्रभारी एर्रबोर निरीक्षक राकेश यादव, के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी गौरव चौहान पिता पुतान

सिंह को पुलिस के हिरासत में ले लिया जाकर अग्रीम वैधानिक कार्रवाहीं की जा रही है।

Leave a Reply