बैकुण्ठपुर। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कोविड 19 वैक्सीनेशन महाभियान का आयोजन


बैकुण्ठपुर। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कोविड 19 वैक्सीनेशन महाभियान का आयोजन 23 जून को जिलेभर के ब्लाक मुख्यालय के स्वास्थ्य केन्द्रों में किया गया है। प्रेस काउंसिल आॅफ कोरिया के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पत्रकारों एवं उनके परिजन के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने जिलेभर के बीएमओ को पत्र जारी कर कोविड टीकाकरण महाभियान की जानकारी दे दी ही है। प्रेस काउंसिल आॅफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह ने जिलेभर के पत्रकार साथियों से अपील की है कि सभी साथी अपने परिजनों के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचकर वैक्सीन का बूस्टर डोज अवश्य लगाए। बैकुंठपुर के जिला अस्पताल एवं जिले के सभी ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन महाभियान संचालित रहेगा।

Leave a Reply